sb.scorecardresearch

Published 19:53 IST, August 24th 2024

DPL: दलाल ने किया कमाल, पुरानी दिल्ली 6 की नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स पर शानदार जीत

दिल्ली प्रीमियर लीग टूर्नामेंट काफी रोमांचक होता जा रहा है। हर दिन जबरदस्त मैच देखने को मिल रहे हैं। पुरानी दिल्ली 6 ने भी शनिवार को शानदार जीत हासिल की है।

Follow: Google News Icon
  • share
old delhi beat north delhi strikers by six wickets in dpl
पुरानी दिल्ली 6 की शानदार जीत | Image: DPL

DPL 2024: बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के दम पर पुरानी दिल्ली 6 ने शनिवार को दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के बारिश से प्रभावित मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज की है। पुरा 6 विकेट से हराया।

बारिश के कारण इस मैच को 18-18 ओवर कर दिया गया। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की पारी की शुरुआत खराब रही, लेकिन सार्थक रंजन (40 गेंद पर 56 रन) और प्रणव राजवंशी (35 गेंदों पर 41 रन) की पांचवें विकेट के लिए 54 गेंदों पर 73 रनों की दमदार साझेदारी की बदौलत टीम 130 रन तक पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन पुरानी दिल्ली 6 ने केशव दलाल की 36 गेंदों पर 59 रन की धमाकेदार पारी के दम पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। 

पुरानी दिल्ली 6 की टूर्नामेंट में ये दूसरी जीत है। दलाल को कप्तान ललित यादव का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 31 गेंदों पर 44 रन की नाबाद पारी खेली। पुरानी दिल्ली 6 को अपने शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे मैच में टीम ने जीत का खाता खोला, लेकिन चौथे मैच में उसे फिर हार मिली। पर अब पुरानी दिल्ली 6 ने अच्छी जीत हासिल की है, जो उसे काफी आत्मविश्वास देगी। 

ये भी पढ़ें- 'वो कबूतर की तरह...', भारतीय अंपायर ने उड़ाई मोहम्मद रिजवान की धज्जियां, बोले- ध्यान रखियो…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:53 IST, August 24th 2024