sb.scorecardresearch

Published 14:30 IST, September 3rd 2024

Delhi Premier League: पुरानी दिल्ली 6 ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 33 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई

Delhi Premier League: पुरानी दिल्ली 6 ने अंतिम लीग चरण मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 33 रन से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाई।

Follow: Google News Icon
  • share
old delhi beat north delhi strikers by six wickets in dpl
पुरानी दिल्ली 6 की शानदार जीत | Image: DPL

ललित यादव की 29 गेंद पर 46 रन की नाबाद पारी और प्रिंस यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर पुरानी दिल्ली 6 ने अपने अंतिम लीग चरण मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 33 रन से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाई।

पुरानी दिल्ली 6 ने सोमवार की रात को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 173 रन बनाए और फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स को आठ विकेट पर 140 रन पर रोक दिया।

पुरानी दिल्ली 6 के लिए ललित यादव के अलावा युग गुप्ता ने 44 रन की उपयोगी पारी खेली। सेंट्रल दिल्ली किंग्स की तरफ से रजनीश दादर ने 29 रन दो विकेट लिए। सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम जोंटी सिद्धू के 52 रन और लक्ष्य थरेजा के 34 रन के बावजूद लक्ष्य से काफी पीछे रह गई। प्रिंस यादव ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए।

इसे भी पढ़ें: 'मेरे पिता का दिमाग...' धोनी-कपिल पर बेटे के लिए गरजे योगराज, अब युवराज सिंह का ये VIDEO वायरल

Updated 14:30 IST, September 3rd 2024