अपडेटेड 2 April 2025 at 16:23 IST

NZ vs PAK:ऐसे लेते हैं बदला... न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज से कांपा पाकिस्तान, रिजवान का हेलमेट तोड़ा,एक तो मैदान छोड़कर चला गया

NZ के गेंदबाज ने रचिन रविंद्र के साथ ट्राई सीरीज में हुए हादसे का बदला लेते हुए रिजवान का हेलमेट ही तोड़ डाला और हारिस रऊफ को चोटिल करके मैदान से बाहर कर दिया।

Follow : Google News Icon  
NZ vs PAK William ORourke take revenge broke mohammed rizwan helmet and haris rauf retired hurt
NZ vs PAK William ORourke take revenge broke mohammed rizwan helmet and haris rauf retired hurt | Image: X

NZ vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट के हाल दिनों दिन गिरते ही जा रहे हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई जिसमें कीवियों ने पाकिस्तान को 4-1 से हराया। उसके बाद अब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसमें न्यूजीलैंड ने शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज पर बढ़त और कब्जा जमा लिया है।

वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के एक गेंदबाज ने रचिन रविंद्र के साथ ट्राई सीरीज में हुए हादसे का बदला लेते हुए मोहम्मद रिजवान का हेलमेट ही तोड़ डाला और हारिस रऊफ को चोटिल करके मैदान से बाहर कर दिया।

न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर

हैमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड के 23 साल के गेंदबाज विलयम ओ राउर्की ने ऐसी घातक गेंदबाजी की जिसको देखकर पाकिस्तान को अपनी नानी याद आ गई। विलयम ओ राउर्की ने विकेट तो सिर्फ एक ही लिया लेकिन मैच में उन्होंने इतनी डेंजरस गेंदबाजी की कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी जान बचाकर भागते नजर आए। लंबी कद काठी के ओ राउर्की ने अपनी घातक बाउंसर से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हेलमेट और शरीर को निशाना बनाया।

Image

ओ राउर्की ने तोड़ा हारिस रऊफ का हेलमेट

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ 2 ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन पर ओ राउर्की ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया। हारिस रऊफ की हाल इस गेंदबाज ने ऐसी कर दी उसे मैदान छोड़कर भागना पड़ा। 25वें ओवर के दौरान न्यूजीलैंड के राउर्की ने ऐसी बाउंसर डाली कि वो सीधे रऊफ के कनपट्टी वाले हिस्से पर लगी और गेंद इतनी तेज थी कि हेलमेट का पिछला हिस्सा टूट गया। जिसके बाद कन्कशन के नियमों को देखते हुए मैदान पर फीजियो को आना पड़ा। इस दौरान खेल काफी समय के लिए रुका रहा।

Advertisement

राउर्की ने रिजवान को भी बनाया निशाना

फीजियों मे हारिस रऊफ की चोट का मुआयना किया, फिर ये फैसला किया कि उन्हें मैदान से बाहर जाना चाहिए। हारिस रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। हारिस से पहले ओ राउर्की ने मोहम्मद रिजवान को भी अपना निशाना बनाया था। वे रिजवान के हाथ, जांघ और हेलमेट पर हिट कर चुके थे।

Image

रचिन रविंद्र की चोट का लिया बदला

Uploaded image

आपको याद दिला दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेली गई ती। जिसमें पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने हिस्सा लिया था। उस समय न्यूजीलैंड के युवा ओपनर रचिन रविंद्र को पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में फील्डिंग के दौरान चोट आ गई थी। जिसके बाद वे ट्राई सीरीज का कोई मैच नहीं खेल पाए। आज ओ राउर्की की घातक गेंदबाजी देखकर ऐसा लग रहा था मानों वे रचिन रविंद्र की उस चोट का बदला रिजवान और हारिस रऊफ से ले रहे हों।

Advertisement

ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: पाकिस्तान के इतने बुरे दिन आ गए, नंबर-11 के बल्लेबाज ने जड़ा अर्धशतक, बाबर-रिजवान हुए पानी-पानी!

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 16:23 IST