अपडेटेड 30 November 2024 at 22:44 IST

NZ v ENG: विलियमसन का एक और अर्धशतक, लेकिन तीसरे दिन इंग्लैंड का दबदबा

केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अर्धशतक जड़ा, लेकिन इंग्लैंड ने मैच में दबदबा बनाया हुआ है।

Follow : Google News Icon  
nz v eng kane williamson half century but england dominate on third day
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट | Image: AP

NZ v ENG: केन विलियमसन ने मैच में दूसरा अर्धशतक जड़ा और शनिवार को क्राइस्टचर्च में 9 हजार रन पूरे करने में कामयाब हुए, लेकिन इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड पर दबदबा बनाए रखा।

विलियमसन ने पहली पारी के 93 रन के बाद दूसरी पारी में 61 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम ने दिन में इंग्लैंड की पहली पारी की 151 रन की बढ़त को खत्म कर किया लेकिन विलियमसन इससे पहले आउट होने वाले पांच बल्लेबाजों में से एक रहे।

स्टंप तक न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 155 रन था जिससे टीम की बढ़त महज चार रन की थी और अब सिर्फ गेंदबाजों को बल्लेबाजी करनी है। डेरिल मिचेल 31 रन और नाथन स्मिथ एक रन बनाकर खेल रहे थे।

इंग्लैंड के लिए ब्राइडन कार्स ने 22 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे उनके मैच में सात विकेट हो गए हैं। 

Advertisement

इंग्लैंड ने शनिवार को सुबह ‘बैजबॉल’ सिद्धांत के अनुसार बल्लेबाजी करते हुए दबदबा बनाया और न्यूजीलैंड की 348 रन की पहली पारी का स्कोर पार करते हुए 499 रन बनाकर अच्छी बढ़त हासिल की। हैरी ब्रुक ने 132 रन से खेलते हुए 171 रन बनाये और बेन स्टोक्स के साथ 159 रन की भागीदारी निभाई। स्टोक्स ने रात के 37 रन के स्कोर को 80 रन तक पहुंचाया। गुस एटकिंसन ने 26 गेंद में 48 और कार्स ने 24 गेंद में 3 गगनचूंबी छक्कों से 33 रन बनाए। 

इंग्लैंड ने 33 ओवरों में 180 रन जोड़े। ब्रुक ने अपना सातवां शतक जड़ा और टेस्ट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। स्टोक्स ने 105 गेंद में अपना 35वां अर्धशतक जड़ा और फिर अगले 30 रन 41 गेंद में बनाये।

Advertisement

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (01) और डेवोन कोनवे (08) के विकेट जल्द गंवा दिये जबकि तब बोर्ड पर 23 रन टंगे थे। रचिन रविंद्र (24) भी पहली पारी की तरह खराब शॉट खेलकर आउट हो गये।

लेकिन विलियमसन ने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए उदाहरण पेश किया। रविंद्र को कार्स की शॉर्ट गेंद ने पवेलियन भेजा। विलियमसन जब 26 रन पर पहुंचे तो उन्होंने टेस्ट में 9,000 रन पूरे किये। फिर उन्होंने 74 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया तब स्कोर तीन विकेट पर 117 रन था।

क्रिस वोक्स ने विलियमसन की पारी समाप्त की और न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 133 रन था। विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल भी अगली गेंद पर आउट हो गये। इससे टीम इंग्लैंड से अब भी 18 रन से पिछड़ रही थी।

मिचेल और फिलिप्स ने 45वें ओवर में इंग्लैंड की बढ़त खत्म की। फिलिप्स स्टंप से पहले ही आउट हो गए।

ये भी पढ़ें- भारत से BGT के अगले मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, इस टीम ने छीन लिया नंबर-2 स्थान

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 30 November 2024 at 22:44 IST