sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 17:50 IST, November 29th 2024

NZ v ENG: कीवियों के खिलाफ ब्रूक ने जड़ा शानदार शतक, मैच का रुख इंग्लैंड की तरफ मोड़ा

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कमाल की पारी खेली है। ब्रूक के शतक ने इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी कराई है।

Follow: Google News Icon
  • share
nz v eng harry brook scored century and turned the match towards england
न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रूक का शानदार शतक | Image: AP
Advertisement

NZ v ENG: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। ब्रूक ने शानदार शतक जड़ते हुए इंग्लैंड की मैच में शानदार वापसी कराई है। 

ब्रूक का ये सातवां टेस्ट शतक है। 25 साल के ब्रूक ने मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को ओली पोप के साथ पांचवें विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ दिया।

ब्रूक-स्टोक्स में शानदार साझेदारी

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय ब्रूक 132 और बेन स्टोक्स 37 रन पर खेल रहे थे। ये दोनों छठे विकेट के लिए अभी तक 97 रन जोड़ चुके हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 319 रन बनाए हैं और वो न्यूजीलैंड से सिर्फ 29 रन पीछे हैं, जिसने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाए थे।

पोप ने बखूबी दिया साथ

ब्रूक और पोप के बीच साझेदारी कितनी महत्वपूर्ण रही इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब ब्रूक ने क्रीज पर कदम रखा तब इंग्लैंड 3 विकेट पर 45 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। जल्द ही ये स्कोर 4 विकेट पर 71 रन हो गया। पोप ने यहां से ब्रूक का अच्छा साथ निभाया और वो स्कोर को 222 रन तक ले गए। पोप अंतिम सत्र में 77 रन बनाकर आउट हुए।

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का विकेट जल्दी गंवा दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नाथन स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के दूसरे ओवर में ही पहले जैकब बेथेल (10) को आउट किया और फिर अपना 150वां टेस्ट मैच खेल रहे जो रूट (00) को पवेलियन भेजा। विल ओरूर्के ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (46) को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया।

न्यूजीलैंड का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा और उसने ब्रूक को 18, 41, 70 और 112 रन के निजी योग पर जीवनदान दिये। ब्रूक ने इसका पूरा फायदा उठाया। वह अभी तक 163 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने सुबह अपनी पहली पारी आठ विकेट 319 रन से आगे बढ़ाकर 348 रन तक पहुंचाई। उसकी तरफ से ग्लेन फिलिप्स 58 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर ICC की बैठक टली, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा दावा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 17:50 IST, November 29th 2024