sb.scorecardresearch

Published 23:14 IST, September 7th 2024

महिला DPL के फाइनल में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, साउथ दिल्ली से खिताबी भिड़ंत

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को हराकर महिला दिल्ली प्रीमियर लीग के फाइनल में एंट्री मार ली है। अब उसकी साउथ दिल्ली से खिताबी भिड़ंत होगी।

Follow: Google News Icon
  • share
north delhi strikers in final of womens dpl title clash with south delhi
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स महिला DPL के फाइनल में | Image: DPL

Womens DPL: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बारिश से प्रभावित अंतिम लीग मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 7 विकेट से हराकर महिला दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के फाइनल में प्रवेश किया।

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स रविवार को फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से भिड़ेगी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 20 ओवर में दो विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने उपासना यादव की पर 65 रन की पारी की बदौलत डकवर्थ लुईस पद्धति द्वारा संशोधित लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

जश्न मनाती नॉर्थ दिल्ली टीम

उसे जीत के लिए 14 ओवर में 113 रन का संशोधित लक्ष्य मिला जो उसने तीन विकेट पर 113 रन बनाकर हासिल किया। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ब्रेक के बाद बेहद आत्मविश्वास के साथ लौटी और छठे ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। नजमा सुल्ताना तो 10 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन उपासना यादव ने नौवें ओवर में 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। तब टीम को 30 गेंदों पर 38 रन चाहिए थे।

ये भी पढ़ें- Pakistan : बाबर ही नहीं शान मसूद की भी होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी बनेगा पाकिस्तान का ऑल फॉर्मेट कप्तान!

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:14 IST, September 7th 2024