Advertisement

Updated April 17th, 2024 at 19:19 IST

T20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया में कौन-कौन होगा शामिल? ये हो सकती है संभावित टीम

IPL 2024 सीजन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके ठीक बाद T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: DINESH BEDI
How will the Indian team be for the T20 World Cup?
T20 वर्ल्ड कप के लिए कैसी होगी भारतीय टीम? | Image:IPL
Advertisement

T20 World Cup 2024: IPL का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट और रोमांच देखने को मिल रहा है, लेकिन IPL का ये मौजूदा सीजन काफी अहम है, क्योंकि इसके ठीक बाद क्रिकेट का मेगा इवेंट होने वाला है। T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिहाज से IPL 2024 के मायने काफी बढ़ गए हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) IPL में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज देश के लिए वर्ल्ड कप जितना चाहते हैं, क्योंकि पिछले साल ये सपना टूट गया था। आगामी 2024 T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हर भारतीय खिलाड़ी IPL में जोर लगा रहा है और दमखम दिखा रहे है, लेकिन किसे टीम में जगह मिलेगी, सवाल ये है। इस बीच अब भारतीय टीम को लेकर अहम जानकारी आई है। 

Advertisement

नए चेहरों के सिलेक्शन की संभावना कम

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अमेरिका में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए इस महीने के अंत तक जब भारतीय टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा तो इसमें IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसी नए खिलाड़ी को चुने जाने की संभावना नहीं है, लेकिन कुछ परखे हुए क्रिकेटरों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T20 वर्ल्ड कप के लिए अस्थायी 15 सदस्यीय टीम घोषित करने के लिए आखिरी तारीख 1 मई निर्धारित की है, जिससे चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और उनके साथियों को टीम के हर खिलाड़ी के फिट होने की स्थिति में कुछ स्पष्ट विकल्प चुनने होंगे।

T20 WC टीम सिलेक्शन पर BCCI का रुख

Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा-

इसके लिए कोई प्रयोग या फिर मैदान के प्रदर्शन से चयन नहीं होगा। भारत के लिए जो खिलाड़ी खेलते हैं और जिन्होंने T20 इंटरनेशनल और IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें चुना जाएगा। 

इससे साफ लगता है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से कोई एक टीम में जगह बनाने से चूक सकता है, लेकिन अगर अंतिम प्लेइंग-11 में दोनों को चुना जाता है तो फिर दो फिनिशर रिंकू सिंह और शिवम दुबे में से किसी एक को ही जगह मिल सकती है। 

विकेटकीपर के लिए मुश्किल दौड़

Advertisement

वहीं दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए भी फैसला करीबी हो सकता है, जिसमें संजू सैमसन को जितेश शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन से प्रतिस्पर्धा मिलेगी। राहुल और किशन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और इस IPL में इन दोनों ने अब तक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का प्रयास नहीं किया है, जिससे सिलेक्टर्स के लिए निचले क्रम में उनके प्रदर्शन का विश्लेषण करना मुश्किल होगा। 

हार्दिक पांड्या की क्या स्थिति?

Advertisement

वहीं अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी फिटनेस हालांकि चिंता का विषय बनी हुई, लेकिन उनके चयन को लेकर कोई संदेह नहीं दिखता। उन्हीं की तरह दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को शामिल करने पर भी कोई संदेह नहीं है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का चयन निश्चित है। ये 10 खिलाड़ी अगर फिट हैं तो निश्चित रूप अमेरिका की उड़ान भरेंगे। 

गेंदबाजी में किसे मिलेगा मौका?

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मोहम्मद सिराज को आराम दिया है, क्योंकि वो लगातार खेल रहे हैं और उनके वर्कलोड मैनेजमेंट की जरूरत है। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच में सिलेक्शन की बात की जाए तो इनमें से गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन ने ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन जायसवाल की बात की जाए तो चयन समिति सिर्फ IPL में उनके कुछ कम स्कोर को देखते हुए उनकी अनदेखी नहीं कर सकती। साथ ही वो शीर्ष चार में केवल एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो अच्छी चीज है, लेकिन अगर गिल लगातार रन बनाते रहते हैं तो चीजें काफी मुश्किल हो जाएंगी। वरना चयनकर्ता दोनों को शामिल कर सकते हैं, जिससे शिवम और रिंकू में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है। 

स्पिन विभाग में कौन-कौन होगा? 

Advertisement

‘रिजर्व’ स्पिनर के स्थान के लिए तीन क्रिकेटरों में प्रतिद्वंद्विता होगी, जिसमें अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई शामिल हैं। अक्षर जहां बाएं हाथ के स्पिनर हैं तो उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। चहल ने अपने 9 साल के इंटरनेशनल करियर में अभी तक एक भी T20 विश्व कप नहीं खेला है, लेकिन वो गेंदबाजी कौशल में अन्य दोनों से कहीं आगे हैं, लेकिन बार-बार ICC टूर्नामेंट्स से उन्हें बाहर किया जाना जून में होने वाले टूर्नामेंट में उनके चयन पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। 

रियान पराग, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा जैसे सभी नए खिलाड़ियों ने IPL 2024 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पता चला है कि चयन समिति उन्हें T20 वर्ल्ड कप जैसे उच्च स्तर के टूर्नामेंट में परखने के बजाय द्विपक्षीय क्रिकेट से ही सहज बनाने की प्रक्रिया का पालन करेगी। जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ वाइट बॉल की दो सीरीज होंगी, जिसमें ये युवा खिलाड़ी भारत के लिए डेब्यू की कतार में होंगे।

Advertisement

नीतिश रेड्डी गेंदबाजी आलराउंडर हैं, वो पिछले साल श्रीलंका का दौरा करने वाली ‘इंडिया इमर्जिंग’ टीम का हिस्सा थे। वो भी इसी राह पर चल सकते हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया मयंक यादव, हर्षित राणा और आकाश मधवाल जैसे खिलाड़ियों को नेट गेंदबाज के तौर पर ले जाती है या नहीं, क्योंकि इससे उन्हें अच्छा मौका मिलेगा।

दौड़ में शामिल संभावित 20 (15+5 स्टैंड बाई) खिलाड़ी:

Advertisement

स्पेशलिस्ट बल्लेबाज (6): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह।

आलराउंडर (4): हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल।

Advertisement

विशेषज्ञ स्पिनर (3): कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई।

विकेटकीपर बल्लेबाज (3): ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन।

Advertisement

तेज गेंदबाज (4): जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

ये भी पढ़ें- IPL में जूनियर पोंटिंग ने मचाया धमाल, DC vs GT मैच से पहले मैदान पर दिखाया दम; VIDEO

Advertisement

Published April 17th, 2024 at 19:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

6 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo