अपडेटेड 28 March 2024 at 23:50 IST

मेनन लगातार पांचवें साल ICC एलीट पैनल के अंपायर बने रहेंगे, ब्रॉड पैनल से बाहर

भारत के नितिन मेनन एक बार फिर ICC एलीट पैनल का हिस्सा बन गए हैं। मेनन लगातार पांचवें साल ICC एलीट पैनल में शामिल हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
Nitin Menon will remain an ICC Elite Panel umpire for the fifth consecutive year
नितिन मेनन लगातार पांचवें साल ICC अंपायर्स के एलीट पैनल का हिस्सा बने | Image: X

Indian Umpire Nitin Menon: भारत के अंपायर नितिन मेनन लगातार पांचवीं बार ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के एलीट अंपायर्स पैनल में शामिल हो गए हैं, जबकि बांग्लादेश के शरफुद्दौला इब्ने शाहिद इस लिस्ट में जगह बनाने वाले अपने देश के पहले अंपायर बने हैं।

इंदौर के मेनन 2020 में कोरोना महामारी के दौरान में एलीट पैनल में शामिल हुए थे। वो गुरुवार को 2024-25 सत्र के लिए जारी ICC की 12-सदस्यीय अंपायरों की सूची में एकमात्र भारतीय बने हुए हैं। एस रवि और पूर्व स्पिनर एस वेंकटराघवन के बाद एलीट पैनल का हिस्सा बनने वाले वो केवल तीसरे भारतीय हैं। रवि ने 33, जबकि वेंकटराघवन ने 73 टेस्ट में ऑन फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई हैं।

मेनन का अंपायरिंग करियर

बता दें कि मेनन 23 टेस्ट, 58 वनडे और 41 T20, कुल मिलाकर 122 इंटरनेशनल मैचों में ऑनफील्ड अंपायर रहे हैं। उम्मीद है कि वो अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के दौरान वेंकटराघवन के 125 मैचों में अंपायरिंग करने के भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। मेनन ने पिछले साल एशेज में अंपायरिंग करने का अपना सपना भी साकार किया था। 

Advertisement

संन्यास ले चुके मराइस इरास्मस की जगह बांग्लादेश के शारफुद्दौला को ICC अंतरराष्ट्रीय अंपायर पैनल से पदोन्नत किया गया है। शारफुद्दौला 2006 से अंतरराष्ट्रीय पैनल में हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनवरी 2010 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे मैच से अंपायरिंग पदार्पण किया था।वह अब तक 10 टेस्ट, 63 वनडे और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय में मैदानी अंपायर की भूमिका निभा चुके है। उन्होंने 13 महिला एकदिवसीय और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी मैदान अंपायर के तौर पर अपनी सेवांए दी हैं।

ये भी पढ़ें- गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा 10 मई को दोहा डायमंड लीग से करेंगे सीजन का आगाज

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 March 2024 at 23:50 IST