अपडेटेड 4 March 2024 at 13:42 IST
बेटे अनंत की प्री-वेडिंग में नीता अंबानी ने हार्दिक को क्यों नहीं करने दिया डांस? सामने आई वजह
अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में पहुंचे भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने नीता अंबानी के कहने पर फंक्शन में डांस नहीं किया था। ऐसा क्यों हुआ, आप भी जानिए।
- खेल समाचार
- 2 min read

Anant-Radhika Pre Wedding Function: इस समय हर तरफ अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री-वेडिंग (Pre Wedding) के चर्चे चल रहे हैं। सोशल मीडिया इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है। इस फंक्शन के लिए तीन दिन तक जामनगर (Jam Nagar) में बॉलीवुड से लेकर हर क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों का मेला लगा रहा।
भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत के तीन दिन चले प्री-वेडिंग फंक्शन में खेल जगत भी जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं। इसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से लेकर एमएस धोनी (MS Dhoni) शामिल रहे। वहीं टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी फंक्शन में शिरकत की। हार्दिक अपने भाई क्रुणाल पांड्या के साथ जामनगर पहुंचे। प्री-वेडिंग फंक्शन में बड़े-बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियां नाचती हुईं नजर आईं। वहीं धोनी ने भी डांडिया खेला, लेकिन हार्दिक पांड्या बिलकुल नहीं नाचे।
नीता अंबानी ने हार्दिक को नाचने क्यों नहीं दिया?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या ने अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में इसलिए डांस नहीं किया, क्योंकि उन्हें नीता अंबानी ने मना किया था। रिपोर्ट्स में इसके पीछे की भी वजह सामने आई है। दरअसल कुछ ही दिनों में IPL की शुरुआत होने वाली है। अंबानी परिवार के स्वामित्व वाली IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को दोबारा टीम में शामिल किया और उन्हें रोहित शर्मा की जगह कप्तान बना दिया है। हार्दिक अभी चोट से ठीक होकर आए हैं और मुंबई इंडियंस उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता, इसलिए नीता अंबानी ने हार्दिक को चोट से बचने के लिए अनंत की प्री-वेडिंग में डांस करने के लिए मना किया था।
Advertisement
वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट नहीं खेले हार्दिक
बता दें कि हार्दिक को 2023 वनडे वर्ल्ड कप में चोट लग गई थी। वो 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे। उनके बाएं पैर की एड़ी में चोट लग गई थी। हार्दिक तभी से क्रिकेट नहीं खेले हैं, लेकिन अब वो IPL में वापसी को तैयार हैं। मुंबई इंडियंस IPL 2024 में 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। खास बात ये है कि हार्दिक पहले ही मैच में अपनी पिछली फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के सामने होंगे।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 March 2024 at 13:34 IST