Advertisement

अपडेटेड 29 October 2024 at 19:27 IST

केएल राहुल का पत्ता साफ! IPL 2025 में ये खिलाड़ी संभालेगा LSG की कमान; मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बड़ी खबरें आ रही हैं। केएल राहुल का लखनऊ सुपर जायंट्स से पत्ता लगभग साफ हो गया है। उनकी जगह इस खिलाड़ी को कमान मिलने वाली है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
nicholas pooran will take captaincy of lsg in ipl 2025 instead of kl rahul
केएल राहुल का पत्ता साफ! ये होगा LSG का नया कप्तान | Image: IPL

This player will take Captaincy of LSG in IPL 2025 Instead of KL Rahul : दुनिया की सबसे लोकप्रिय और बड़ी T20 लीग IPL के आगामी सीजन को लेकर फैंस काफी बेताब हैं। वहीं IPL से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि इस बार बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। 

जानकारी के मुताबिक नवंबर के आखिरी हफ्ते में किसी मिडिल ईस्ट देश या सिंगापुर में IPL 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) का आयोजन हो सकता है। मेगा ऑक्शन में बेशक अभी समय है, लेकिन रिटेन (Retain) किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने में अब 2 दिन और बाकी हैं। BCCI ने सभी IPL फ्रेंचाइजियों को 31 अक्टूबर तक रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने की मंजूरी दी है। इस बीच बड़ी जानकारी आ रही है। 

भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ( KL Rahul ) का लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अब लगभग साफ माना जा रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल का LSG को छोड़ना तय है, जो पिछले सीजन तक टीम के कप्तान थे। रिपोर्ट में भी ये दावा किया गया है कि वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka) से मुलाकात की है और रिटेंशन पेपर पर साइन किए हैं। 

कोलकाता में गोयनका से मिले पूरन

क्रिकबज की रिपोर्ट में ये पुष्टि की गई है कि पूरन (Pooran) आज मंगलवार, 29 अक्टूबर को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka) से मिलने के लिए आरपीएसजी समूह के कोलकाता दफ्तर में मौजूद थे। पूरन (Pooran) ने आगामी IPL सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी करने के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। यानि वेस्टइंडीज ( West Indies ) का ये स्टार खिलाड़ी IPL 2025 का पहला औपचारिक रिटेन प्लेयर बन गया है। ये भी बताया गया है कि पिछली बार जब कोलकाता में पूरन (Pooran) ने आरपीएसजी हाउस का दौरा किया था तो डील नहीं हो पाई थी।

29 साल के पूरन LSG के पहले रिटेंशन होंगे और उन्हें 18 करोड़ रुपए मिलेंगे, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से नंबर 1 रिटेंशन के लिए निर्धारित प्राइस स्लैब है, हालांकि फ्रेंचाइजी कम या ज्यादा भुगतान कर सकती है, लेकिन पता चला है कि पूरन (Pooran) की सैलरी 18 करोड़ रुपए होगी।

राहुल और LSG के रास्ते अलग

इस खबर के साथ ये कंफर्म है कि केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स के रास्ते अलग हो गए हैं। वैसे पिछले सीजन में ही ये बातें होने लगीं थीं कि राहुल अगले साल LSG के साथ नहीं रहेंगे, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद संजीव गोयनका ने जिस तरह केएल राहुल पर सबके सामने गुस्सा उतारा था, वो फैंस को नागवार गुजरा था तो जाहिर सी बात है कि राहुल पर भला क्या बीती होगी। 

निकोलस पूरन के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बडोनी को रिटेन करने की संभावना है। 

ये भी पढे़ं- बिहार में गजबे हाल, गोबर के उपलों से सुखाई गई क्रिकेट पिच; ये देसी जुगाड़ देख पकड़ लेंगे सिर; VIDEO

पब्लिश्ड 29 October 2024 at 19:18 IST