अपडेटेड 4 March 2024 at 11:09 IST

ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक हार के बाद उबरा नहीं था न्यूजीलैंड, अब चोटों ने किया परेशान; बढ़ी सिरदर्दी

खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या ने न्यूजीलैंड को परेशान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले एक गेंदबाज चोटिल होकर बाहर हो गया है।

Follow : Google News Icon  
Australia vs New Zealand Test
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच | Image: Cricketaustralia

Will O’Rourke Ruled out of second Test against Australia in Christchurch: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) संभल भी नहीं पाया था कि उसे बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) विल ओरूर्के (Will O’Rourke) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

22 वर्षीय विल ओरूर्के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च (Christchurch) में 8 मार्च से होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है। 

ओरूर्के की जगह बेन सीयर्स को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 13 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में सीयर्स को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

ओरूर्के पर हेड कोच का बयान

Advertisement

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने बताया कि ओरूर्के चार हफ्ते तक बाहर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सीयर्स ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, हालांकि बेन भी टैलेंटेड युवा गेंदबाज हैं। वो अच्छी स्पीड से गेंदबाजी करते हैं और उन्हें अच्छी उछाल मिलती है जो टेस्ट क्रिकेट में बेहद महत्वपूर्ण होता है।

डेवन कॉनवे भी हुए बाहर 

Advertisement

उधर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी टीम से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी और अब उन्हें ऑपरेशन करवाना होगा। इस कारण उनका कम से कम 8 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहना तय है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 172 रन से जीता था और फिलहाल उसके पास 1-0 की लीड है। 

ये भी पढ़ें- मुंबई टू गुजरात...IPL 2024 के लिए इन टीमों के बदले कप्तान, यहां देखें पूरी लिस्ट

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 4 March 2024 at 10:56 IST