अपडेटेड 19 September 2021 at 12:55 IST
T20 world Cup: एमएस धोनी के मेंटर होने से गेंदबाजों को क्यों होगा फायदा; सहवाग ने बताई बड़ी वजह
सहवाग ने कहा कि धोनी युवाओं के लिए भी बहुत अच्छे गुरु होंगे, खासकर जो शर्मीले हैं और कप्तान से बात करने से बचते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को बतौर मेंटर नियुक्त किया गया है। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के ठीक बाद यूएई और ओमान में टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 का आयोजन होना है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) का मानना है कि टीम इंडिया के मेंटर के रूप में एमएस धोनी की नियुक्ति से गेंदबाजों को काफी फायदा होगा। सहवाग ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि जब वह टीम इंडिया के कप्तान थे, तब धोनी फील्ड प्लेसमेंट के साथ असाधारण थे और भारतीय गेंदबाजों के मौजूदा समूह को आगामी विश्व कप में उनके ज्ञान से निश्चित रूप से फायदा होगा।
सहवाग ने कहा कि धोनी युवाओं के लिए भी बहुत अच्छे गुरु होंगे, खासकर जो शर्मीले हैं और कप्तान से बात करने से बचते हैं। सहवाग ने कहा कि धोनी काफी मिलनसार हैं और युवा खिलाड़ियों को काफी आत्मविश्वास देते हैं।
यह भी पढ़ें - रक्षा मंत्रालय ने MS Dhoni को दिया एक और सम्मान; CSK ने कैप्टन कूल की पुरानी पोस्ट शेयर कर जीता फैंस का दिल
पूर्व विस्फोटक ओपनर ने पीटीआई से कहा, ''एक कीपर के रूप में, एमएस फील्ड प्लेसमेंट की अपनी समझ के साथ असाधारण थे और यह कुछ ऐसा है जो इस विश्व कप में गेंदबाजी इकाई की मदद करेगा। धोनी की मदद से गेंदबाज अपना दिमाग लगा सकते हैं और बल्लेबाज के खिलाफ योजना बनाने के लिए उपयोगी टिप्स प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम में हमेशा ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो शर्मीले होते हैं और अपने कप्तान के पास जाने और क्रिकेट की बातचीत शुरू करने से हिचकिचाते हैं। एमएस हमेशा उस तरह के व्यक्ति रहे हैं जो हमेशा युवाओं के पास खुद जाकर उनका आतमविश्वास बढ़ाते हैं।''
पिछले हफ्ते बीसीसीआई ने एमएस धोनी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाने का फैसला किया। धोनी आखिरी बार इंग्लैंड में 2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान टीम इंडिया से जुड़े थे, जहां मेन इन ब्लू सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी। धोनी ने एक साल बाद अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, जिसके बाद वह अभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उपस्थित हैं। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल होने से पहले धोनी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते नजर आएंगे।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 September 2021 at 12:51 IST