sb.scorecardresearch

Published 07:38 IST, October 21st 2024

New Zealand: पहली बार बनीं चैंपियन तो छलके खुशी के आंसू, T20 वर्ल्ड कप जीत रोने लगी न्यूजीलैंड टीम

New Zealand Wins T20 World Cup: न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
new zealand women cricket team beat south africa to win icc t20 world cup  beat south africa to win icc t20 world cup
न्यूजीलैंड की महिला टीम ने जीता टी20 वर्ल्ड कप 2024 | Image: X

New Zealand Wins T20 World Cup: न्यूजीलैंड के लिए रविवार, 20 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक रहा। पहले बेंगलुरू में पुरुष क्रिकेट टीम ने भारत को टेस्ट मैच में पटखनी दी और फिर दुबई में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा। सोफी डिवाइन की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही दुनिया को नया वर्ल्ड चैंपियन मिला।

पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि, कई ऐसे भी खिलाड़ी थे जो चैंपियन बनने के बाद अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सके और मैदान पर एक दूसरे को गले लगाकर रोने लगे।

पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम किया है। इससे पहले पुरुष टीम ने कुछ मौकों पर फाइनल तक का सफर जरूर तय किया लेकिन ट्रॉफी जीतने में असफल रहे थे। अब सोफी डिवाइन की टीम ने पूरे देश को जश्न मनाने का मौका दिया है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसमें देख सकते हैं कि न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैदान पर भावुक नजर आ रहे हैं। कोई एक दूसरे को गले लगाकर खुश है तो किसी की आंखें नम हैं।

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने जीता टी20 वर्ल्ड कप 2024

फाइनल में साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराया

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस पर ही कहा कि वो तो बल्लेबाजी करना ही चाह रही थीं। कीवी टीम ने 20 ओवर में 158 रनों का अच्छा टोटल खड़ा किया। स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर ने 43 और ब्रुक हॉलिडे ने 28 गेंदों पर 38 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन मिडिल ओवर में उन्होंने एक के बाद एक विकेट खो दिए और मैच उनके पकड़ से दूर निकल गया। साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। बल्ले से जलवा दिखाने वाली अमेलिया केर ने गेंद से भी धमाल मचाया और 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल का 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।  

इसे भी पढ़ें: Team India ने कर दिया कमाल, न्यूजीलैंड से पहले टेस्ट में हारकर भी यहां मार ली बाजी

Updated 07:38 IST, October 21st 2024