sb.scorecardresearch

Published 20:35 IST, October 19th 2024

IND v NZ: 'न्यूजीलैंड के लिए यहां जीत आसान नहीं होगी', प्लेइंग-11 में शामिल खिलाड़ी का बयान

न्यूजीलैंड की टीम भारत में असाधारण टेस्ट जीत दर्ज करने से मात्र 107 रन दूर है, लेकिन उसके तेज गेंदबाज विलियम ओरूरके जीत को आसान नहीं मान रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
new zealand william orourke pacer comment about bengaluru test against india
भारत बनाम न्यूजीलैंड बेंगलुरु टेस्ट | Image: bcci

IND v NZ: न्यूजीलैंड की टीम भारत में असाधारण टेस्ट जीत दर्ज करने से मात्र 107 रन दूर है, लेकिन उसके तेज गेंदबाज विलियम ओरूरके ने कहा कि भले ही लक्ष्य इतना कम हो, लेकिन इसे हासिल करना उनके लिए आसान नहीं होगा।

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को दूसरी पारी में 462 रन पर आउट कर दिया, जिसमें ओरूरके और साथी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने मिलकर 6 विकेट लिए।

ओरूरके ने चौथे दिन के खेल के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- 

मैं ये नहीं कहूंगा कि यहां से जीतना आसान है। हमारे खिलाफ एक विश्व स्तरीय टीम है,  लेकिन हमें कल मैदान पर जाने के लिए आत्मविश्वास से भरे रहना होगा। उम्मीद कर रहा हूं कि कल बारिश नहीं होगी और हमें यह असाधारण जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा। 

ओरूरके ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की गति और उछाल के कारण भारत में उनका पहला मैच अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने कहा- 

यहां ये मेरा पहला मैच था। हमने यहां आने से पहले जो उम्मीद की थी, इससे पिच पर थोड़ा अधिक उछाल और गति थी। ये निश्चित तौर पर मेरे जैसे गेंदबाज के मुफीद है। 

कोहली के विकेट का किया जिक्र

पहली पारी में विराट कोहली को आउट करने वाले ओरूरके ने उनके विकेट का खासतौर पर जिक्र किया। ओरूरके ने कहा-

क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक को आउट करना निश्चित रूप से बहुत खास है। निश्चित रूप से आप इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ते हुए देख रहे हो। इसलिए यहां आकर उनका विकेट लेना शानदार रहा। 

इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि सरफराज खान (150) और ऋषभ पंत (99) ने चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पर काफी दबाव डाला।

ये भी पढ़ें- ये घटिया... 'बाबर पनौती' वाले बयान पर भड़का स्टार पाकिस्तानी क्रिकेटर, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:35 IST, October 19th 2024