अपडेटेड 3 April 2025 at 12:08 IST
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने की नताशा से शादी, 21 दिन में बदल गई जिंदगी, बना T20 का बॉस, हार्दिक के लिए भी खुशखबरी
ICC Ranking: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने 21 दिन में लंबी छलांग लगाई है और वो T20 के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

ICC Rankings: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस फिलहाल आईपीएल 2025 के रोमांच में खोए हुए हैं, लेकिन इसी बीच आईसीसी ने तीनों फॉर्मेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। 21 दिन पहले तक जिस गेंदबाज के बारे में शायद ही कोई जानता होगा, वो ICC T20I रैंकिंग में टॉप पर पहुंच चुका है। हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज जैकब डफी की जिन्होंने आईसीसी टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है और वो अब शिखर पर पहुंच चुके हैं।
दिलचस्प बात ये है कि न्यूजीलैंड के जैकब डफी का टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या से स्पेशल कनेक्शन है। इसके बारे में आराम से बताएंगे, पहले ये बता दें कि आईसीसी ने हार्दिक को भी गदगद कर दिया है। T20I क्रिकेट में ऑलराउंडरों की बात करें तो हार्दिक जैसा दुनिया में कोई नहीं है और यही वजह है कि वो ऑलराउंडरों की रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं।
21 दिन में बदल गई जैकब डफी की जिंदगी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने 21 दिन में लंबी छलांग लगाई है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिसका डफी को इनाम मिला है। इससे पहले 12 मार्च को जब आईसीसी ने रैंकिंग जारी की थी तब कीवी गेंदबाज T20 रैंकिंग में 35वें स्थान पर थे। 26 मार्च को जारी हुए रैंकिंग में उन्होंने जबरदस्त छलांग लगाई और 5वें नंबर पर आ गए। अब 2 अप्रैल को आईसीसी ने जो ताजा रैंकिंग जारी की है उसके अनुसार जैकब डफी टी20 अंतरराष्ट्रीय में शिखर पर पहुंच गए हैं। यह पहली बार है जब डफी ने किसी भी प्रारूप में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की है। इसके साथ ही वो 2018 में ईश सोढ़ी के बाद T20 में शीर्ष पर रहने वाले पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाज बन गए हैं।
जैकब डफी का हार्दिक से क्या कनेक्शन?
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड के जैकब डफी के बीच एक समानता रही है। दोनों की पत्नी का नाम एक है। जी हां, जैकब डफी ने 14 अप्रैल 2023 में नताशा से शादी की थी। डफी की पत्नी सोशल मीडिया पर तो ज्यादा सक्रिय नहीं रहती हैं लेकिन मैच के दौरान उन्हें कई बार स्टेडियम में आकर अपने पति को सपोर्ट करते हुए देखा गया है।
Advertisement
हार्दिक पांड्या की पत्नी का नाम भी नताशा रहा है। हालांकि, दोनों अब अलग हो चुके हैं। पिछले साल जुलाई में हार्दिक-नताशा ने आपसी सहमति से तलाक का फैसला किया था। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है।
इसे भी पढ़ें: हम पास हैं फिर भी कितनी है दूरियां... कोहली को गेंद करने से पहले सिराज की आंखों में आंसू, भावुक कर देगा VIDEO
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 April 2025 at 12:08 IST