अपडेटेड 1 March 2024 at 18:47 IST

पिता बनकर मैदान पर लौटे विलियमसन को किस्मत ने दिया धोखा! 12 साल में पहली बार हुआ कुछ ऐसा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की जारी टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ कुछ ऐसा हुआ जो पहले पिछले 12 साल से नही हुआ था।

Follow : Google News Icon  
Kane Williamson
Kane Williamson suffers a run-out in the NZ vs AUS Test match | Image: X/@TVNZ (Screengrab)

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की जारी टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ कुछ ऐसा हुआ जो पहले पिछले 12 साल से नही हुआ था। केन विलियमसन हाल ही में एक बच्चे के पिता बने हैं। पिता बनने के बाद ये पहली बार था जब केन विलियमसन मैदान पर आए थे।

मार्च 2012 के बाद से केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में पहली बार रन आउट हुए। नेपियर में जिम्ब्बावे के खिलाफ आखिरी बार वह इस बदकिस्मत अंदाज में पवेलियन लौटे थे। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन वह साथी बल्लेबाज विल यंग से टकरा गए। रन चुराने के चक्कर में केन विलियसन को बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन बेसिन रिजर्व में उस वक्त विचित्र तरीके से रन आउट हुए जब स्कोर 12-1 था। बॉलर मिचेल स्टार्क के खिलाफ दोनों बल्लेबाज सिंगल चुराना चाहते थे, शॉट खेलने के बाद केन विलियमसन गेंद देख रहे थे और उसी तरफ से दौड़ रहे यंग उनसे टकरा गए। मिड-ऑफ पर फील्डिंग कर रहे मार्नस लाबुशेन ने गेंद को सीधे स्टंप्स पर फेंक दिया और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता मिली।

न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहली पारी में 383 रन बनाए। उसके लिए कैमरन ग्रीन ने नाबाद 174 रनों की पारी खेली। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम इस स्कोर के सामने लड़खड़ा गई। टीम के टॉप-4 बल्लेबाज दहाई के अंक में भी नहीं पहुंच सके।12 रनों के कुल स्कोर पर जब न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम का विकेट खो दिया था तब विलियमसन मैदान पर आए। उनके आने के बाद लगा कि वह टीम को संभाल लेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। विलियमसन को उनके ही खिलाड़ी के कारण रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मुझे शर्म आ रही है...' IPL स्टार मे खोली मैच फिक्सिंग की पोल! जान-बूझकर आउट हुए थे कई बल्लेबाज? - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 March 2024 at 18:47 IST