अपडेटेड 8 February 2025 at 21:50 IST

Champions Trophy से पहले ग्लेन फिलिप्स ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर तोड़ा, ठोक डाला वनडे का पहला शतक

ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप ने शानदार पारी खेली।इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को दमभर तोड़ा।

Follow : Google News Icon  
New Zealand Glenn Phillips hit 1st ODI Century against Pakistan in tri Series NZ vs PAK Match
New Zealand Glenn Phillips hit 1st ODI Century against Pakistan in tri Series NZ vs PAK Match | Image: AP

Glenn Phillips Century: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप ने शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को दमभर तोड़ा।

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने अपना तूफानी अंदाज दिखाया और अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। जीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने आखिरी ओवर में 2 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए ये विस्फोटक शतक पूरा किया।

ग्लेन फिलिप्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर कूटा

छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे ग्लेन फिलिप्स ने सिर्फ 72 गेंदों पर सेंचुरी लगाई। अपने करियर का 37वां वनडे खेल रहे फिलिप्स ने 56 गेंदों पर ही अर्धशतक लगाया। अगली 16 गेंदों पर उन्होंने शतक पूरा कर लिया। 74 गेंद पर वह अंत में 106 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के मारे। 7वें विकेट के लिए उन्होंने मिचेल सैंटनर के साथ 26 गेंद पर 76 रन जोड़े। इसमें सैंटनर का योगदान 5 गेंदों पर 8 रन का ही था।

ग्लेन फिलिप्स ने अंधाधुन कुटाई की

ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों की शुरुआत तो दमदार रही लेकिन इसके बाद एक-एक कर ग्लेन फिलिप्स ने हर किसी की धुनाई करते हुए शानदार शतक जमा दिया। सिर्फ 135 रन पर टीम के 4 विकेट गिरने के बाद छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे फिलिप्स ने संभली हुई शुरुआत करते हुए डेरिल मिचेल के साथ 65 रन की बेहतरीन साझेदारी की मिचेल तो आउट हो गए लेकिन इसके बाद फिलिप्स ने मोर्चा संभाला और शुरुआत कर दी अंधाधुंध बैटिंग की।

Advertisement

शाहीन शाह और नसीम शाह की जमकर हुई कुटाई

फिलिप्स ने 46वें ओवर से पाकिस्तानी गेंदबाजों को अपने निशाने पर लेना शुरू किया और फिर तो बस चौके-छक्कों की बारिश ही होती रही। कीवी बल्लेबाज ने खास तौर पर पाकिस्तान के बेस्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी को अपना निशाना बनाया। पहले ही ओवर में विकेट लेने वाले शाहीन के लिए ये मैच अच्छा गुजर रहा था लेकिन 48वें ओवर में फिलिप्स ने उन पर लगातार 2 छक्के उड़ा दिए। फिर 49वें ओवर में फिलिप्स ने नसीम शाह पर छक्का लगाकर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया।

नाबाद रहे ग्लेन फिलिप्स

फिलिप्स ने सिर्फ 74 गेंदों में नाबाद 106 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे। इसमें से आखिरी 22 गेंदों पर तो उन्होंने 63 रन कूट डाले और ये सारे रन 45वें ओवर के बाद ही आए। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर का इस तरह से फॉर्म में वापसी करना दूसरी टीमों के लिए चिंता का विषय बन सकता है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- अब तेरा क्या होगा पाकिस्तान... चैंपियंस ट्रॉफी से पहले डूबी PAK की नईया, टीम का खूंखार गेंदबाज चोटिल, मैच के बीच छोड़ा मैदान

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 21:50 IST