अपडेटेड 28 February 2024 at 15:54 IST
कोहली के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर के घर भी गूंजी किलकारी, तीसरी बार पिता बने न्यूजीलैंड के कप्तान
विराट कोहली के बाद न्यूजीलैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी के घर भी नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। इस क्रिकेटर के घर बेटी का जन्म हुआ है और वो तीसरी बार पिता बना है।
- खेल समाचार
- 3 min read

New Zealand Cricket Team Captain Kane Williamson has become a father: भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद अब एक और दिग्गज खिलाड़ी के घर किलकारियां गूंजी हैं। न्यूजीलैंड (New Zealand) का ये क्रिकेटर पहली या दूसरी बार नहीं, बल्कि तीसरी बार पिता बना है।
न्यूजीलैंड की वनडे और T20 क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के घर ये खुशियां आईं हैं। विलियमसन (Williamson) के घर नन्हा मेहमान आया है। उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज केन विलियमसन ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी शेयर की है।
33 वर्षीय विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर बेटी के जन्म की जानकारी दी है। वो तीसरी बार पिता बने हैं। विलियमसन ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी नवजात बेटी को गोद में उठाया हुआ है और साथ में उनकी पत्नी भी है। इस पोस्ट के कैप्शन में विलियमसन ने लिखा-
और फिर 3 हो गए। खूबसूरत बच्ची आपका दुनिया में स्वागत है। आपके सुरक्षित आगमन और आगे की रोमांचक यात्रा के लिए बहुत आभारी हूं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मिली खुशी
Advertisement
बता दें कि आगामी कुछ दिनों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है, जिसमें विलियमसन भी उतरने वाले हैं और अब उन्हें सीरीज से पहले बड़ी खुशी मिली है। उनकी पत्नी सारा रहीम ने बेटी को जन्म दिया है। न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान तीसरे बच्चे के पिता बने हैं। इससे पहले उनकी पत्नी ने 2019 में बेटी को जन्म दिया था, जबकि 2022 में उनके घर बेटे ने जन्म लिया और अब एक बार फिर उनके घर बेटी का जन्म हुआ है। वो अब दो बेटियों और एक बेटे के पिता बन गए हैं।
पीक पर विलियमसन का करियर
Advertisement
2023 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की अगुवाई करने वाले केन विलियमसन का इंटरनेशनल करियर इस वक्त पीक पर है। वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में विलियमसन ने बल्ले के साथ जबरदस्त खेल दिखाया था। दोनों मैचों की चार पारियों में विलियमसन ने 3 शतक जड़े थे, जिसकी बदौलत उन्होंने अपने 32 टेस्ट शतक पूरे किए और भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। विलियमसन टेस्ट में सबसे तेज 32 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने भी 32 शतक लगाए हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा 174 पारियों में किया था, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 32वां शतक 179वीं पारी में लगाया था।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 28 February 2024 at 15:50 IST