अपडेटेड 10 May 2024 at 23:35 IST
T20 World Cup टीम में जगह न मिलने के बाद न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा
2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम में जगह न मिलने के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Colin Munro Retire From International Cricket: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमों की तैयारियां तेज हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
दरअसल इस खिलाड़ी ने 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम में जगह न मिलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। शीर्षक्रम के बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिलने के बाद शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
मुनरो का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट, 57 वनडे और 65 T20 मैच खेले हैं, जिसमें 3010 रन बनाए हैं। T20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 156.44 रहा है। वो उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने सभी T20 स्पर्धाओं में मिलकर 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 428 T20 मैचों में 10961 रन बनाए हैं, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 141.25 रहा। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच 2020 में भारत के खिलाफ टी20 खेला था।
Advertisement
संन्यास के फैसले के बाद क्या बोले मुनरो?
मुनरो ने एक बयान में कहा-
Advertisement
न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से रहा। मैंने 123 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिस पर मुझे गर्व है। मैंने लंबे समय से नहीं खेला है, लेकिन मुझे वापसी की उम्मीद बनी हुई थी। अब न्यूजीलैंड की T20 विश्व कप टीम के ऐलान के बाद मेरे लिए विदा लेने का सही समय है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज मुनरो हालांकि दुनिया भर में T20 लीग खेलते रहेंगे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 23:35 IST