अपडेटेड 10 March 2024 at 21:32 IST

बहुत उतावले हैं PCB के नवनियुक्त चीफ नकवी, 2025 में टूर्नामेंट; लेकिन भारत से अभी चाहते हैं कमिटमेंट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहसिन नकवी 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत से अभी से कमिटमेंट चाहते हैं।

Follow : Google News Icon  
PCB New Chief Mohsin Naqvi & Indian Cricket Team
PCB के नवनियुक्त चीफ मोहसिन नकवी और भारतीय क्रिकेट टीम | Image: X/AP

New PCB Chairman Mohsin Naqvi wants assurance of participation from BCCI for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहसिन नकवी अगले हफ्ते दुबई में होने वाली ICC बैठक के दौरान पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर BCCI सचिव जय शाह से आश्वासन की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल इसकी संभावना नहीं है।

ICC की बैठक में उठाएंगे मुद्दा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) कार्यकारी बोर्ड की बैठक दुबई में अगले हफ्ते होगी। नकवी की योजना ICC के आला अधिकारियों के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव शाह से भी बात करने की है, लेकिन 2025 में फरवरी-मार्च में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय बोर्ड तुरंत पाकिस्तान यात्रा की प्रतिबद्धता नहीं देगा, क्योंकि इसमें लगभग एक साल का समय है।

चैम्पियंस ट्रॉफी एक ICC टूर्नामेंट है और अन्य सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों के पाकिस्तान जाने के कारण BCCI पूरी तरह से अपने दरवाजे बंद नहीं करेगा, लेकिन भारत सरकार से हरी झंडी टूर्नामेंट शुरू होने से कम से कम कुछ हफ्ते पहले ही मिल सकेगी। 

Advertisement

PCB ने दिया हाइब्रिड मॉडल का हवाला

PCB के एक सूत्र ने पिछले साल इस्तेमाल हुए ‘हाइब्रिड मॉडल’ का हवाला देते हुए कहा- 

Advertisement

PCB के लिए सबसे बड़ी चिंता ये है कि क्या भारत अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा और पिछले साल के एशिया कप के मुद्दों का दोहराव नहीं होगा। 

जब BCCI के एक सूत्र से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-

पाकिस्तान में खेलने पर फैसला सिर्फ भारत सरकार ही कर सकती है और BCCI को सरकार के आदेश का पालन करना होगा। साथ ही सरकार से अनुमति मांगना भी अभी जल्दबाजी होगी और अगर उनके नए अध्यक्ष फरवरी-मार्च 2025 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए मार्च 2024 में किसी तरह के आश्वासन की उम्मीद कर रहे हैं तो वो गलतफहमी में हैं।

बता दें कि पिछले साल हुए 2023 एशिया कप की मेजबानी पहले पूरी तरह से पाकिस्तान के पास थी, लेकिन BCCI ने सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल यानि ACC ने हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया था। भारत के सभी मैच श्रीलंका में हुए थे। 

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद हेड कोच द्रविड़ का युवाओं को संदेश, कहा- ‘टेस्ट में सफलता के लिए...'

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 10 March 2024 at 21:32 IST