Published 21:19 IST, August 29th 2024
जय शाह बने ICC बॉस तो, राशिद लतीफ बोले- चैंपियंस ट्राफी में भारत का पाकिस्तान आना तय क्योंकि...
Champions Trophy: जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने पर पाकिस्तान ने किया नया दावा। पूर्व क्रिकेटर ने कहा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत करेगा पाकिस्तान का दौरा।
Champions Trophy: हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) का आईसीसी के नए चेयरमैन (New ICC Chairman) के रूप में चुना गया है। जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी (ICC) का कार्यभार संभालेंगे। जय शाह के कार्यकाल का पहला प्रोजेक्ट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) होने वाली है। जिसके लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने अभी से खोखले दावे करने शुरु कर दिए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं ये पिक्चर तो अभी साफ नहीं हुई है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इस तरह का दावा कर रहे हैं कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान आने की 50% संभावना है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन की जिम्मेदारी पाकिस्तान को मिली है और जैसी कि सभी को पता कि भारत-पाकिस्तान देश के रिश्तें अच्छे न होने की वजह से इन दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। अब भारत और पाकिस्तान केवल आईसीसी के इवेंट में ही आमने-सामने होते हैं।
राशिद लतीफ ने किया बड़ा दावा
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने दावा किया है टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। राशिद लतीफ का मानना है कि भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आना लगभग 50% तय हो गया है। लतीफ ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर कहा,
‘अगर जय शाह निर्विरोध रूप से ICC चेयरमैन चुने गए हैं, तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपना समर्थन दिया है। मुझे लगता है कि इस बात की संभावना नहीं है कि वे (जय शाह) टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने की घोषणा पर हस्ताक्षर करेंगे। मुझे लगता है कि हमें 50% पुष्टि मिल गई है कि भारतीय टीम पाकिस्तान आ रही है। जय शाह का काम अब तक क्रिकेट के लिए फायदेमंद रहा है, चाहे वह BCCI के लिए हो या ICC के लिए।’
टीम इंडिया ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2008 में किया था। उस वक्त भारतीय टीम पाकिस्तान एशिया कप खेलने गई थी। साल 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी के बाद ये पहली बार है जब पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने का मौका दिया गया।
क्या हाइब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियंस ट्रॉफी
पाकिस्तान को पिछले साल यानी 2023 में एशिया कप की मेजबानी मिली थी, लेकिन उस समय भी भारतीय क्रिकेट दल ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। बीसीसीआई के कड़े रुख को देखते हुए एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया के सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले गए थे। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है और टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान के बाहर खेल सकती है।
Updated 21:19 IST, August 29th 2024