अपडेटेड 1 March 2024 at 17:33 IST

द ग्रेटेस्ट राइवलरी: जब इमरान-कपिल के बीच पिच पर होती थी जंग, नहीं देखी तो नेटफ्लिक्स बनाएगा मुमकिन

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा महासंग्राम की तरह होता है। T20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों देशों के फैंस के लिए नेटफ्लिक्स एक डॉक्यूमेंट सीरीज लेकर आया है।

Follow : Google News Icon  
India vs Pakistan
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम | Image: AP-File

Netflix has announced documentary series on the Cricket Rivalry between India and Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर जंग हमेशा देखने लायक होती है। दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैच सिर्फ एक मैच नहीं होता, बल्कि इसमें दोनों देशों की करोड़ों भावनाएं भी जुड़ जाती हैं। 

क्रिकेट के इन चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच लगातार मुकाबले देखने को नहीं मिलते हैं। ICC टूर्नामेंट्स में ही दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, लेकिन अब फैंस को एक डॉक्यूमेंट सीरीज के जरिए क्रिकेट की ये सबसे बड़ी राइवलरी देखने को मिलने वाली है। क्रिकेट फैंस के लिए नेटफ्लिक्स ने बहुत बड़ी घोषणा की है। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत और पाकिस्तान राइवलरी पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द ग्रेटेस्ट राइवलरीः इंडिया vs पाकिस्तान’ लाने जा रहा है, जिसका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स की इस डॉक्यूमेंट्री ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

डॉक्यूमेंट्री से पुरानी यादें होंगी ताजा 

नेटफ्लिक्स ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्वता की पुरानी यादों को ताजा करने के लिए 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' डॉक्यूमेंट्री का बेहद शानदार टीजर जारी किया गया है, हालांकि अभी इस सीरीज के रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। टीजर के फर्स्ट लुक में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच के चर्चित पलों को दिखाया गया है, जिसमें कपिल देव और इमरान खान की झलक दिखाई गई है। दोनों दिग्गजों ने अपनी-अपनी वर्ल्ड कप ट्रॉफी हाथों में पकड़ी हुई है। 32 सैकेंड के इस टीजर की खास बात ये है कि इसमें पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और विश्व के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की राइवलरी को दिखाया गया गया है। जल्द ही इस डॉक्यूमेंट्री की पूरी स्टोरी फैंस तक पहुंचने वाली है। 

Advertisement

T20 वर्ल्ड कप में होगा भारत-Pak महासंग्राम

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महासंग्राम अब जून 2024 में देखने को मिलने वाला है। दोनों टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के फैंस को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। ये मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा। बता दें कि पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले PM मोदी के इस खास अभियान से जुड़े भारतीय क्रिकेटर्स, बुमराह-सिराज ने यूं दिया योगदान

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 1 March 2024 at 17:21 IST