अपडेटेड 20 June 2024 at 17:03 IST
यूं ही नेपाल को नहीं मिल रही तारीफें, World Cup नहीं सिर्फ दिल जीतकर लौटने पर हुआ भव्य स्वागत; VIDEO
भारत के पड़ोसी नेपाल की टीम T20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद स्वदेश लौट आई है। नेपाली टीम का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup 2024: पिछले कुछ समय में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दुनियाभर में नाम बनाने वाली नेपाली क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) T20 वर्ल्ड कप खेल कर घर लौट आई है। भारत का पड़ोसी नेपाल (Nepal) 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में एक भी मैच नहीं जीत पाया, लेकिन उसने अपने से मजबूत टीमों को कड़ी टक्कर दी।
इस दौरान नेपाली फैंस (Nepali Fans) ने अपनी टीम को पूरा सपोर्ट दिया। अमेरिका (USA) में स्टेडियम में पहुंचकर सपोर्ट करना हो या घर से ही समर्थन करना, नेपाली फैंस (Nepali Fans) ने टीम की पुरजोर तरीके से हौसलाअफजाई की। दिन-रात का फर्क न देखते हुए फैंस ने नेपाल में आधी रात तक बड़ी स्क्रीनों पर अपनी टीम के मैच देखे और उसका सपोर्ट किया और अब जब नेपाली क्रिकेट टीम (Nepali Cricket Team) T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलकर घर लौट आई है तो उसका अच्छे से स्वागत किया गया है। World Cup नहीं सिर्फ दिल जीतकर लौटी नेपाल टीम का शानदार स्वागत हुआ है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया जा रहा है। ये तब है जब टीम T20 वर्ल्ड कप छोड़िए टूर्नामेंट में एक मैच भी नहीं जीत पाई। इसी वजह से कहा जा रहा है कि नेपाल को यूं ही तारीफें नहीं मिल रही हैं।
नेपाल की बेहद जबरदस्त और ईमानदार फैन फॉलोइंग है। टीम चाहे हारे या जीते, फैंस उसका सपोर्ट करना नहीं छोड़। नेपाल ने इस साल पहली बार ICC टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। रोहित पौडेल (Rohit Paudel) की कप्तानी में नेपाल ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेला। नेपाल ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और श्रीलंका के साथ था। श्रीलंका के खिलाफ उसका मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि बाकी तीनों टीमों के खिलाफ नेपाल को हार मिली, हालांकि नेपाल ने कड़ी चुनौती दी।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 June 2024 at 16:58 IST