अपडेटेड 20 July 2024 at 14:12 IST

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतकर करिश्मा करेंगे नीरज चोपड़ा! अब तक सिर्फ इतने खिलाड़ी कर पाए ये कारनामा

Paris Olympics: नीरज चोपड़ा अगर 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते हैं तो ये किसी करिश्मा से कम नहीं होगा।

Follow : Google News Icon  
neeraj chopra look to defend gold medal in paris olympics
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा | Image: Neera Chopra/X

Paris Olympics, Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। करोड़ों भारतीय फैंस की नजर एक बार फिर नीरज चोपड़ा पर टिकी हैं, जिन्होंने चार साल पहले टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। पेरिस में होने वाले 'खेलों के महाकुंभ' से पहले नीरज जबरदस्त फॉर्म में हैं और फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर को जैवलिन थ्रो में सोना जीतेंगे।

नीरज चोपड़ा अगर 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते हैं तो ये किसी करिश्मा से कम नहीं होगा। इससे पहले ओलंपिक के इतिहास में बहुत कम ऐसे एथलीट रहे हैं जो अपने गोल्ड मेडल को बचाने में कामयाब रहे हैं। भारत की शान नीरज चोपड़ा के पास इन चुनिंदा नामों की सूची में शामिल होने का सुनहरा मौका है।

नीरज चोपड़ा से सिर्फ गोल्ड मांगे इंडिया

भारत के स्टार जैवलिन एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। वो ओलंपिक की इतिहास में भारत के लिए एथलेटिक्स इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। पेरिस ओलंपिक में नीरज के लिए एक बार फिर ये कारनामा दोहराने का चैलेंज रहेगा।

ओलंपिक इतिहास की बात करें तो चेक गणराज्य के जैन जेलेजनी इकलौते ऐसे भाला फेंक खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने लगातार तीन बार अपने गोल्ड मेडल को डिफेंड किया है। इस रिकॉर्ड को तोड़ना तो किसी के लिए भी आसान नहीं, लेकिन नीरज चोपड़ा के पास इसके करीब पहुंचने का मौका जरूर होगा। वहीं नॉर्वे के एंड्रियास थॉर्किल्डसेन ने 2004 और 2008 ओलंपिक में जैवलिन इवेंट में गोल्ड जीता था। उनके अलावा 1908 और 1912 में एरिक लेमिंग और 1920 और 1924 में फिनलैंड जॉनी मायरा ने ये करिश्मा किया था। अगर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब होते हैं तो वो 'खेलों के महाकुंभ' में जैवलिन थ्रो स्पर्धा में लगातार दो गोल्ड जीतने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान की गीदड़भभकी, PCB चीफ ने ICC को चेतावनी देकर कहा- 'भारत को पाक लाना...'

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 July 2024 at 14:12 IST