अपडेटेड 11 July 2024 at 14:39 IST
हार्दिक से तलाक की खबरों के बीच नताशा ने पोस्ट से फिर मचाई खलबली, बोलीं- किसी को इतनी जल्दी... VIDEO
भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं नताशा स्टेनकोविक ने एक बार फिर पोस्ट से खलबली मचा दी है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Hardik Natasa Divorce Rumors: IPL खत्म हो गया, T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खत्म हो गया, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के बीच तलाक की अफवाहें खत्म नहीं हो रही हैं। भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक के साथ तलाक की खबरों के बीच नताशा ने पोस्ट के जरिए एक बार फिर खलबली मचाई है।
डांसर और मॉडल नताशा ने इस बार खुलकर अपने दिल की बात बोली है। अपने तलाक की खबरों को लेकर नताशा ने इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा है, जिससे ये तो लगभग साफ है कि हार्दिक और नताशा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा।
'इतनी जल्दी जज न करें लोग'
दरअसल नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से इतनी जल्दी जजमेंटल न होने यानि बहुत जल्दी किसी के बारे में कोई धारणा न बनाने की बात कही है। नताशा ने कहा-
Advertisement
मैं यहां बैठकर अपनी कॉफी पी रही हैं और मन में खयाल आया कि हम लोग कितनी जल्दी किसी को जज कर लेते हैं। अगर हम किसी को उसके कैरेक्टर से हटकर काम करते हुए देखते हैं, तो हम उसके बारे में नहीं सोचते, हम उसे देखते-परखते नहीं और हमारे अंदर कोई सहानुभूति नहीं होती। हम सीधा जज करने लगते हैं। हम नहीं जानते कि क्या हुआ है, पूरी बात, पूरी हरकत, पूरी स्थिति क्या है, इसलिए आग्रह है कि जजमेंटल कम हों, पहले परखें, ज्यादा सहानुभूति रखें और लोगों के साथ धैर्य बरतें
भगवान पर छोड़ी सारी बात
नताशा ने अपने इस वीडियो में रेड सी यानि लाल महासागर का जिक्र करते हुए सारी बात भगवान पर छोड़ दी है। उन्होंने कहा-
Advertisement
मैं फिर से आपको एक बार एक छोटी सी बात याद दिलाना चाहती हूं। याद रखें कि भगवान ने लाल सागर को हटाया नहीं है, बल्कि उसे दो भागों में बांट दिया। इससे मतलब ये है कि भगवान आपके जीवन से समस्या को हटाएगा नहीं, लेकिन वो उससे बाहर निकलने का रास्ता ज़रूर बनाएगा।
नताशा के इस पोस्ट से ऐसा लगता है कि वो ये संदेश देने की कोशिश कर रही हैं कि समस्याएं हर किसी के जीवन का हिस्सा हैं और उन्हें हल करने का हमेशा भगवान कोई न कोई तरीका निकाल देता है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 11 July 2024 at 14:37 IST