अपडेटेड 26 July 2024 at 20:24 IST
'जिस बच्चे को जन्म दिया...' तलाक के बाद नताशा के इस पोस्ट ने मचाया तहलका, हार्दिक पर साधा निशाना?
बेटे नताशा के साथ सर्बिया में मस्ती करते हुए नताशा ने कई फोटोज-वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किए। इस बीच नताशा के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Natasa Cryptic Post: हार्दिक पांड्या से तलाक के एलान के बाद नताशा अपने बेटे के साथ समय बिता रही है। तलाक का एलान करने पहले ही नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गईं थी। इस दौरान नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रही हैं।
बेटे नताशा के साथ सर्बिया में मस्ती करते हुए नताशा ने कई फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किए। आज नताशा ने तलाक के बाद इंस्टा स्टोरी शेयर कर बच्चों के साथ कैसा व्यहवार करें इस पर एक मैसेज शेयर किया। नताशा के इस पोस्ट को देखकर फैंस ये अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं ये हार्दिक पांड्या पर किसी तरह का कोई ताना तो नहीं?
नताशा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
नताशा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक मैसेज शेयर करते हुए कहा कि 'अपने बच्चे के साथ कठोर होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये दुनिया खुद अपने आप में एक कठोर जगह है। ये प्यार इतना कठोर नहीं है हालांकि किस्मत जरूर कठोर है। सच तो ये है कि जिस बच्चे को आप जन्म देते हैं तो आप उसके लिए दुनिया हो जाते हैं और वे आपसे प्यार करते हैं।'
नताशा के इस पोस्ट को पढ़कर फैंस ये अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं नताशा हार्दिक पर निशाना तो नहीं साध रही हैं। नताशा इस वक्त अपनी मां के साथ अपने ननिहाल में छुट्टियां मना रहे हैं। उधर दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका दौरे के लिए तैयारी करनी शुरु कर दी है।
Advertisement
हार्दिक-नताशा का तलाक
आपको बता दें कि इस कपल ने 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर अपने तलाक की अफवाहों पर मुहर लगा दी। अब हार्दिक और नताशा का राहें जुदा है। हालांकि इस कपल ने अगस्त्य को को-पैरेंटिंग करने का फैसला किया है। को पैरेंटिंग का मतलब है दोनों अपने बच्चे की परवरिश करेंगे। हार्दिक और नताशा किस बात की वजह से अलग हुए ये बात तो अभी तक सामने नहीं आ पाई है लेकिन दोनों ने तलाक का बात अपने फैंस के साथ शेयर कर दी।
हार्दिक पांड्या के दिन चल रहे खराब
जाहिर सी बात है जब हार्दिक पांड्या अपने बेटे को देखते होंगे तो उनका कलेजा मुंह को आ जाता होगा। जिस दिन हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर तलाक की खबर फैंस के साथ साझा की उसी दिन श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड का भी एलान हुआ था। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से जब रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 से संन्यास की घोषणा की थी तो कप्तानी की रेस में सबसे आगे नाम हार्दिक पांड्या का था। सबको आशा भी थी कि पांड्या टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान होंगे। पर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था।
Advertisement
टी20 कप्तानी की रेस में अचानक से सबसे आगे सूर्यकुमार यादव का नाम हो गया। टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने टी20 कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम आगे बढ़ाया और श्रीलंका दौरे के लिए सूर्या को टीम का कप्तान बना दिया गया। हालांकि फैंस को लगा था कि पांड्या भले कप्तान नहीं बनें लेकिन उपकप्तान तो जरूर होंगे क्योंकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की उपकप्तानी संभाली थी। लेकिन पांड्या की किस्मत ने उन्हें यहां भी धोखा दिया और हार्दिक की जगह शुभमन गिल को इस दौरे का उपकप्तान बनाया गया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 26 July 2024 at 20:24 IST