अपडेटेड 24 July 2024 at 10:07 IST

नानी के घर में खूब एंजॉय कर रहे जूनियर पांड्या, हार्दिक से तलाक के बाद ऐसी बीत रही नताशा की लाइफ

Hardik-Natasa: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग हो चुके हैं। एक्ट्रेस बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गई हैं जहां मां-बेटे खूब एंजॉय कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
natasa stankovic sharing video with son agastya hardik pandya alone
हार्दिक पांड्या, नताशा और अगस्त्य | Image: Instagram

Hardik-Natasa: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक के तलाक ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। इस साल IPL के समय से ही लगातार उनके सेपरेशन की खबरें मीडिया के गलियारों में छाई हुई थीं। अब आखिरकार एक्स कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक का ऐलान कर दिया है। नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गई हैं जहां मां-बेटे खूब एंजॉय कर रहे हैं।

दरअसल, नताशा स्टेनकोविक सर्बिया की ही रहने वाली हैं। वह अपने घर वापस चली गई हैं और बेटे को भी अपने साथ ले गई हैं। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं।

हार्दिक से तलाक के बाद क्या कर रहीं नताशा?

नताशा सोशल मीडिया की एक्टिव यूजर हैं जो आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। वह फैंस को दिखा रही हैं कि सर्बिया में उनका समय कैसा बीत रहा है। नताशा लंबे समय बाद अपने घर वापस गई हैं। अगस्त्य भी अपनी नानी के घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

कभी मां-बेटे डायनासोर पार्क जाते हैं तो कभी जूनियर पांड्या को अपनी नानी के साथ चर्च जाते देखा जा सकता है। नताशा ने हाल ही में अपने बेटे के साथ एक सेल्फी अपलोड की थी जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- मेरा दिल खुशी से भरा हुआ है।

Advertisement

नताशा को मिला नया पार्टनर!

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की थी जिसमें वह अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलती नजर आ रही थीं। फैंस को अब उनका ये नया मस्ती पार्टनर काफी पसंद आ रहा है। इस बीच, बात करें हार्दिक और नताशा के तलाक की तो उन्होंने एक लंबा सा नोट शेयर करते हुए इसे अनाउंस किया है।

हार्दिक और नताशा ने अपने नोट में लिखा कि दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए हैं। उन्होंने अपनी शादी बनाए रखने की काफी कोशिश की थी लेकिन अब दोनों हमेशा के लिए अलग हो रहे हैं। दोनों मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की को-पैरेंटिंग करेंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः हार्दिक से अलग होकर सर्बिया में किसके साथ घूम रहीं नताशा? शेयर की फोटो, बोलीं- दिल खुशी से भर गया…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 July 2024 at 10:07 IST