अपडेटेड 28 May 2024 at 16:28 IST
मोदी, सचिन से लेकर धोनी-अमित शाह तक, हेड कोच के लिए BCCI को आए हैरान करने वाले आवेदन, क्या है सच?
Team India Head Coach: टीम इंडिया के हेड कोच के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे थे। टीम इंडिया के हेड पद के लिए करीब 3400 फर्जी आवेदन मिले।
- खेल समाचार
- 2 min read

Team India Head Coach: टीम इंडिया के हेड कोच के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे थे। टीम इंडिया के हेड पद के लिए करीब 3400 फर्जी आवेदन आए, जिनमें कई प्रमुख हस्तियों के नाम भी शामिल है। हेड कोच के आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 27 मई थी।
इन फर्जी आवेदन में कुछ नामी हस्तियों का नाम शामिल है। इन फर्जी आवेदनों की लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग आदि लोगों का नाम शामिल है।
राहुल द्रविड़ का हेड कोच वाला कार्यकाल खत्म
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है। जिसके बाद से टीम इंडिया को नए हेड कोच की तलाश होगी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI को तेंदुलकर, धोनी, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और अन्य पूर्व क्रिकेटर्स के फर्जी नामों से आवेदन मिले हैं। इसके साथ ही राजनेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी नामों से भी कोच के पद के लिए आवेदन किया है।
हेड कोच के लिए आए कई फर्जी आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स में ये खुलासा किया गया है कि पिछली बार भी बीसीसीआई को ऐसे आवेदन मिले थे. इसका कारण यह भी है कि बोर्ड ने गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन मंगाए थे। इसका फायदा यह है कि गूगल फार्म के जरिए आए आवेदनों को छांटना आसान होता है। हालांकि, कुछ लोग इसमें बेवजह गलत नाम से आवेदन करके थोड़ी मुश्किल बढ़ा देते हैं।
Advertisement
टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर का नाम लिस्ट में सबसे आगे बताया जा रहा है। लेकिन आधिकारिक तौर पर न तो गौतम गंभीर ने कुछ कहा है और न ही बीसीसीआई ने कोी ऐलान किया है। हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ये बात साफ की थी कि न तो उन्होंने और न ही बीसीसीआई ने किसी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों से कोई संबंध साधा है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 May 2024 at 16:28 IST