Advertisement

अपडेटेड 30 September 2024 at 12:06 IST

'मुझे नई जिंदगी मिली...' भयानक एक्सीडेंट के बाद पहली बार बोले सरफराज के भाई मुशीर, पिता का छलका दर्द

टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ईरानी कप के लिए लखनऊ जा रहे थे इस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद उनका रिएक्शन आया है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
Advertisement
Musheer Khan
Musheer Khan | Image: x.com

Musheer Khan First Reaction: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का हाल ही में एक भयंकर रोड एक्सीडेंट हो गया था। मुशीर खान ईरानी कप के लिए अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान मुशीर खान की कारण हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

मुशीर खान को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार एक्सीडेंट के बाद मुशीर खान का पहला रिएक्शन आ गया है। मुशीर खान ने एक वीडियो जारी कर अपनी हेल्थ अपडेट दी।

मुशीर खान का आया पहला रिएक्शन 

मुशीर और उनके पिता नौशाद खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर हेल्थ के बारे में अपडेट दी है। इसके साथ ही उन्होंने BCCI और फैंस से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए उनका धन्यवाद अदा किया। हालंकि अब मुशीर लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला ईरानी कप का मैच नहीं खेल पाएं इसके लेकर उन्होंने खेद भी व्यक्त किया है।

वीडियो में मुशीर कहते हैं, "नई जिंदगी के लिए अल्‍लाह ताला का शुक्रिया। बस यही है कि फिलहाल अब मैं ठीक हूं। मेरे साथ जो लोग थे वह भी ठीक हैं। आप लोगों की दुआओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।" वहीं मुशीर के पिता कहते हैं, "सबसे पहले इस नई जिंदगी के लिए मैं अपने मालिक का शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही साथ उन तमाम लोगों को जिन्‍होंने हमारे लिए दुआएं कीं। हमारे शुभचिंतक, हमारे फैन, रिश्‍तेदार सभी लोगों को थैंक्‍यू। बीसीसीआई का धन्‍यवाद जो मुशीर का पूरा ध्‍यान रख रही है।"  

ईरानी कप के लिए लखनऊ जा रहे थे मुशीर 

ऑलराउंडर मुशीर खान 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले ईरानी कप के लिए आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे कि तभी पूर्वांचल हाईवे पर एक गंभीर कार दुर्घटना में उनकी गर्दन में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे अब खतरे से बाहर हैं और ठीक है। हालांकि अब वे ईरानी कप में भाग नहीं ले पाएंगे।  

टेस्ट बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान के लिए ये चोट बड़ा झटका साबित हो सकती है क्योंकि उन्हें इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के भारत ए दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। 

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के इस कैच ने मचाई सनसनी, जमीन से 5 मीटर ऊपर लगाई छलांग...मैदान में सब हैरान, देखें VIDEO | Republic Bharat
 

पब्लिश्ड 30 September 2024 at 12:06 IST