अपडेटेड 12 March 2024 at 23:26 IST

रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुशीर का जलवा, शतक जड़ तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का ये शानदार रिकॉर्ड

भारत के युवा स्टार बल्लेबाज मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक जड़कर कोहराम मचा दिया है। मुशीर ने शतक के साथ सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया है।

Follow : Google News Icon  
Sachin Tendulkar & Musheer Khan
सचिन तेंदुलकर और मुशीर खान | Image: AP/PTI

Musheer Khan Break Sachin Tendulkar Record: महाराष्ट्र की दो टीमों के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल खेला जा रहा है। मुंबई अपना 42वां खिताब जीतने के लिए खेल रही है तो वहीं विदर्भ टीम अपने तीसरे रणजी खिताब के लिए जान लगा रही है। मैच खत्म होने में बेशक दो दिन का खेल बाकी है, लेकिन मुंबई का पलड़ा भारी लग रहा है। 

19 साल के युवा स्टार बल्लेबाज मुशीर खान के शतक की बदौलत मुंबई ने दूसरी पारी में 418 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके चलते मुंबई ने विदर्भ को इस खिताबी मुकाबले में जीत के लिए 538 रन का टारगेट दिया है। मुशीर अपनी इस पारी के दम पर हर तरफ से वाहवाही बटोर रहे हैं। ये उनके लिए एक यादगार पारी है, क्योंकि उन्होंने इसके साथ भारत में क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ा है और वो भी सचिन के सामने। 

इस मामले में सचिन को पछाड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य और शानदार बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई के लिए सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ मुशीर ने सचिन का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन, मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे। सचिन की मौजूदगी में मुशीर खान ने उनका रिकॉर्ड तोड़ डाला। बता दें कि सचिन ने 21 साल की उम्र में 1994-95 रणजी ट्रॉफी फाइनल में पंजाब के खिलाफ मुंबई के लिए 140 रन बनाए थे। 

Advertisement

बता दें कि मुशीर खान के पिता नौशाद खान भी स्टेडियम में नजर आए और बेटे के शतक के बाद पिता नौशाद खान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो खुशी के मारे उछल पड़े। 

ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक के बाद मुशीर ने बोली दिल की बात, कहा- ‘सचिन सर को बड़े स्क्रीन पर देखना…’

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 12 March 2024 at 23:26 IST