sb.scorecardresearch

Published 00:11 IST, October 10th 2024

मुंबई मास्टर्स ने पीबीजी को हराकर उलटफेर किया

अपग्रैड मुम्बा मास्टर्स ने बुधवार को यहां टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) शीर्ष पर चल रहे पीबीजी अलास्कान नाइट्स को हराकर उलटफेर किया। मुम्बा मास्टर्स ने फाइनल के लिए सीधे क्वालीफिकेशन की उनकी राह बाधित कर दी और नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीद बढ़ा दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Mumba Masters
Mumba Masters | Image: GCL

अपग्रैड मुम्बा मास्टर्स ने बुधवार को यहां टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) शीर्ष पर चल रहे पीबीजी अलास्कान नाइट्स को हराकर उलटफेर किया। मुम्बा मास्टर्स ने फाइनल के लिए सीधे क्वालीफिकेशन की उनकी राह बाधित कर दी और नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीद बढ़ा दी। मुंबा मास्टर्स ने अब तक सात में से केवल दो मैच जीते थे।

पीबीजी के पास तीन दौर पहले फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित करने का मौका था। वहीं मुंबा के लिए फाइनल की अपनी उम्मीदों को जीवित रखने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था। दोनों टीमों के बीच शुरुआती बाजी में पीबीजी ने 8-5 से जीत दर्ज की जिसमें सिर्फ एक निर्णायक नतीजा निकला। पीबीजी के निहाल सरीन ने रौनक साधवानी पर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।

पर अंत में मुम्बा मास्टर्स के कोनेरू हम्पी और साधवानी ने फायदा उठाया और अपनी टीम के लिए 10-9 की जीत सुनिश्चित की।

ये भी पढ़ें- कोच और कप्तान ने निडर होकर खेलने का लाइसेंस दिया: नितीश रेड्डी | Republic Bharat

Updated 00:11 IST, October 10th 2024