sb.scorecardresearch

Published 20:08 IST, October 21st 2024

रणजी ट्रॉफी में अपनी ही राजधानी की टीम से हारा ये राज्य, ये स्टार भारतीय खिलाड़ी रहा जीत का हीरो

पहले मैच में बड़ौदा से मिली करारी हार से उबरते हुए गत चैंपियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के दूसरे मैच में महाराष्ट्र को 9 विकेट से हराया है।

Follow: Google News Icon
  • share
mumbai defeated maharashtra in ranji trophy shreyas iyer was hero of victory
रणजी ट्रॉफी मैच | Image: PTI

Ranji Trophy: पहले मैच में बड़ौदा से मिली करारी हार से उबरते हुए गत चैंपियन मुंबई महाराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के दूसरे मैच में 9 विकेट से हराकर अपने अभियान को ढर्रे पर लाया।

जीत के लिए 74 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने रविवार को बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए थे। आयुष म्हात्रे (15) के आउट होने से उसे बोनस अंक नहीं मिल सका। पृथ्वी शॉ (36 गेंद में 39 रन) और हार्दिक तामोर (26 गेंद में 21 नाबाद ) ने 13.3 ओवर में टीम को जीत तक पहुंचाया।

मुंबई ने महाराष्ट्र को हराया

पहले मैच में 42 बार की चैम्पियन मुंबई की टीम को बड़ौदा ने 84 रन से हराया था। मुंबई ने महाराष्ट्र को पहली पारी में 126 रन पर आउट करने के बाद 17 साल के म्हात्रे के 176 रन और श्रेयस अय्यर के 142 रन की मदद से 441 रन बनाए। महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में 388 रन बनाए, लेकिन वो नाकाफी थे।

त्रिपुरा ने मेघालय को चटाई धूल

शिलांग में त्रिपुरा ने मेघालय को एक पारी और 17 रन से हराया। त्रिपुरा के आठ विकेट पर 377 रन के जवाब में मेघालय ने 222 और 138 रन बनाए। दिल्ली में युवा ऑफ स्पिनर महेश पिथिया के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 169 रन देकर नौ विकेट (दूसरी पारी में छह विकेट) से बड़ौदा ने सेना पर 65 रन से जीत दर्ज की।

सेना की टीम की विजय

सेना की टीम 341 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 275 रन प सिमट गई। पिथिया को 19 साल के तेज गेंदबाज राज लिम्बानी (47 रन देकर तीन विकेट) का पूरा साथ मिला। सेना के लिए अर्जुन शर्मा नाबाद 79 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि रजत पालिवाल और लवकेश बसंल ने क्रमश: 47 और 39 रन बनाए।

ये बड़ौदा की सत्र की लगातार दूसरी जीत थी। कटक में जम्मू कश्मीर और ओडिशा के बीच मैच ड्रॉ रहा।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज ही नहीं पाकिस्तान के ये स्टार क्रिकेटर भी हैं DSP, तीन नाम कर देंगे हैरान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:08 IST, October 21st 2024