अपडेटेड 1 March 2024 at 17:57 IST
'मुझे शर्म आ रही है...' IPL स्टार ने खोली मैच फिक्सिंग की पोल! जान-बूझकर आउट हुए थे कई बल्लेबाज?
गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से कुछ खिलाड़ियों को आउट किया गया, उससे बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के फर्स्ट डिवीजन लीग का एक मैच फिक्स लग रहा था।
- खेल समाचार
- 2 min read

Shreevats Goswami: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके श्रीवत्स गोस्वामी ने मैच फिक्सिंग विवाद को लेकर फिर से बड़ा दावा किया है। श्रीवत्स गोस्वामी ने कोलकाता लीग क्रिकेट में मैच फिक्सिंग की बात कही।
गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से कुछ खिलाड़ियों को आउट किया गया, उससे बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के फर्स्ट डिवीजन लीग का एक मैच फिक्स लग रहा था।
गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो पोस्ट किए
गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर 2 वीडियो शेयर करते हुए टाउन क्लब के खिलाफ मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के बल्लेबाजों के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाए हैं। गोस्वामी ने पोस्ट में लिखा, यह कोलकाता क्लब क्रिकेट में एक सुपर डिवीजन मैच है, 2 बड़ी टीमें ऐसा कर रही हैं, क्या आपको पता है कि यहां क्या हो रहा है? मुझे यह देखकर शर्म आती है कि मैंने वह खेल खेला जो मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे क्रिकेट पसंद है और मुझे बंगाल में खेलना पसंद है, लेकिन यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है। क्लब क्रिकेट बंगाल क्रिकेट का दिल और आत्मा है, कृपया इसे बर्बाद न करें। मुझे लगता है कि इसे 'गॉट अप' क्रिकेट कहा जाता है। अब मीडिया कहां है?
गोस्वामी के शेयर किए गए पहले वीडियो में दिख रहा है कि दाएं हाथ का एक बल्लेबाज गेंद को स्टंप की ओर आने पर छोड़ देता है और वे बोल्ड होकर मैदान से बाहर चला जाता है। दूसरे वीडियो में बाएं हाथ का बल्लेबाज वाइड गेंद पर क्रीज से बाहर आकर खेलता है। इस दौरान विकेटकीपर स्टंप आउट कर देता है।
Advertisement
इस मैच में टाउन क्लब ने शाकिब हबीब गांधी के 233 रनों की बदौलत 446 रन बनाए। जवाब में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने 9 विकेट पर 281 रन ही बना सकी। PTI की इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मसले पर देबब्रत दास ने रिएक्शन नहीं दिया है। वहीं CAB अध्यक्ष अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि उन्होंने अंपायरों और पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट मांगी है। स्नेहाशीष सौरव गांगुली के बड़े भाई हैं। स्नेहाशीष गांगुली ने कहा- हमने इस मामले पर विचार करने के लिए 2 मार्च को टूर्नामेंट कमेटी की बैठक बुलाई है।
यह भी पढ़ें- अनंत-राधिका प्री वेडिंग के लिए जामनगर पहुंचे सचिन-धोनी समेत ये दिग्गज क्रिकेटर्स, कोहली पर सस्पेंस - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 March 2024 at 17:36 IST