अपडेटेड 24 July 2023 at 14:44 IST
VIDEO: Dhoni की CSK में होने वाली है 'योगी बाबू' की एंट्री! माही ने कहा- एक ही प्रॉब्लम है आप...
हाल ही में धोनी और साउथ सुपरस्टार योगी बाबू का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

MS Dhoni With Yogi Babu Video Viral: एमएस धोनी के बारे में एक बात कही जाती है कि वे पिच के बाहर जितने कूल हैं उतने ही वे क्रिकेट पिच पर भी कूल रहते हैं हालात चाहे जैसे भी हों। शायद इसीलिए एमएस धोनी को 'कैप्टन कूल' कहा जाता है।
हाल ही में धोनी और साउथ सुपरस्टार योगी बाबू का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें:
- आईपीएल में सीएसके की कप्तानी करते हैं धोनी
- फिल्म मेकिंग और प्रोडक्शन में उतरे धोनी
- योगी बाबू के साथ का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
एमएस धोनी क्रिकेट के बाद से अब फिल्म जगत में अपना हाथ आजमाने उतर गए हैं। वह अपने प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले पहली फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' को रिलीज करने की तैयारी में हैं। इस फिल्म में साउथ इंडियन एक्टर योगी बाबू सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। आपको बता दें कि, धोनी से उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल करने की रिक्वेस्ट की। इसके जवाब में जो धोनी ने कहा, उसे सुनकर पूरा हॉल अपनी हंसी नहीं रोक पाया।
फिल्म की ऑडियो लॉन्च की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से शेयर किया। इस वीडियो में धोनी कह रहे हैं कि अंबाती रायडू अब रिटायर हो चुके हैं। हमारे पास CSK में आपके लिए जगह है। मैं मैनेजमेंट से बात करूंगा, लेकिन आप फिल्मों में बहुत बिजी रहते हैं। मैं बता दूं कि CSK में आकर आपको रोज खेलना होगा। वो लोग बहुत तेज बॉलिंग करते हैं, वो आपको ऐसी बॉल फेकेंगे कि आप चोटिल हो जाएंगे। इस बात को सुनकर हॉल में बैठे सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे।
Advertisement
क्या है धोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट
आपको बता दें कि लेट्स गेट मैरिड एक फैमिली एंटरटेनर मूवी है। इसमें साउथ के हरीष कल्याण और इवाना लीड रोल्स में नजर आएंगे। साउथ एक्ट्रेस नादिया इस फिल्म में मां का किरदार निभा रही हैं, वहीं योगी बाबू और मिर्ची विजय सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। रमेश थमिलमानी फिल्म के डायरेक्टर होंगे। यह फिल्म साल के अंत में या 2024 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है। यह फिल्म धोनी एंटरटेनमेंट कंपनी की ड्रीम प्रोजेक्ट है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 24 July 2023 at 14:44 IST