अपडेटेड 19 February 2025 at 22:01 IST
MS Dhoni: अभी संन्यास लेने के मूड में नहीं धोनी, IPL 2025 से पहले जो कहा, सुनकर CSK फैंस हो जाएंगे गदगद
MS Dhoni ने कहा कि वह बच्चे की तरह क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाना चाहते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read
-169840148686116_9.webp?w=1280&h=720&q=75&format=webp)
छह साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग से फिलहाल संन्यास नहीं ले रहे और उनका कहना है कि वह बच्चे की तरह क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाना चाहते हैं । भारत को वनडे विश्व कप (2011) , टी20 विश्व कप (2007) और चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) खिताब दिलाने वाले 43 वर्ष के पूर्व कप्तान ने आखिरी बार जून 2019 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था ।
आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलते हैं और पांच साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने के कारण अब वह ‘अनकैप्ड’ (जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता हो ) खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे ।
धोनी ने यहां सिंगल डॉट आईडी द्वारा तैयार अपने ऐप के लांच के मौके पर कहा ,‘‘ मैं 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले चुका हूं । इस बीच मैं जितने भी साल खेलने के बचे हैं, उसमें एक बच्चे की तरह अपने खेल का मजा लेना चाहता हूं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उसी तरह से इसका मजा लेना चाहता हूं जैसे अपने स्कूली दिनों में लेता था । जब मैं एक कॉलोनी में रहता था और दोपहर चार बजे खेलने का समय होता था । हम उस समय क्रिकेट ही खेला करते थे । मौसम खराब होने पर फुटबॉल खेलते थे । मैं उसी मासूमियत के साथ खेलना चाहता हूं लेकिन यह उतना आसान नहीं है ।’’
Advertisement
धोनी ने कहा कि भारत के लिये खेलते समय उनका फोकस हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता था और बाकी सब बाद में आता था । उन्होंने कहा ,‘‘ एक क्रिकेटर के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिये मैं हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था । मैं पहले भी कह चुका हूं कि हर किसी को देश के लिये खेलने का मौका नहीं मिलता ।’’
Advertisement
उन्होंने युवा खिलाड़ियों को अपने लिये सही तलाशकर प्राथमिकतायें निर्धारित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा ,‘‘ आपको यह पता करना होगा कि आपके लिये क्या सही है । जब मैं खेलता था तो मेरे लिये क्रिकेट ही सब कुछ था , बाकी कुछ मायने नहीं रखता था । मेरे सोने उठने का समय सब कुछ क्रिकेट से तय होता था । दोस्ती, मौज मस्ती सब बाद में आती है । हर किसी को अपने लिये सर्वश्रेष्ठ क्या है, यह पता होना चाहिये।’’
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 22:01 IST