अपडेटेड 21 March 2024 at 19:33 IST

IPL से पहले Dhoni ने छोड़ी कप्तानी, CSK कोच ने माना-धोनी के अलावा किसी और कप्तान के लिए तैयार नही...

2022 में एम एस धोनी के अलावा किसी और कप्तान के लिये तैयार नहीं थी सीएसके : फ्लेमिंग

Follow : Google News Icon  
MS Dhoni with Stephen Fleming
MS Dhoni with Stephen Fleming | Image: PTI

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि 2022 में रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाने के बावजूद उनकी टीम महेंद्र सिंह धोनी के अलावा किसी कप्तान के लिये तैयार नहीं थी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले मैच की पूर्व संध्या पर सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई। चेन्नई की कप्तानी 2022 में जडेजा को सौंपी गई थी लेकिन टीम के नाकाम रहने पर फिर धोनी को कप्तान बनाया गया।

फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘हम 2022 में एम एस की कप्तानी से अलग होने के लिये तैयार नहीं थे । धोनी को क्रिकेट की जबर्दस्त समझ है लेकिन हम युवा खिलाड़ियों को इस भूमिका के लिये तैयार करना चाहते थे । इस बार हम तैयार हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछली बार एमएस ने कप्तानी छोड़ी तो हम स्तब्ध रह गए थे क्योंकि हम इसके लिये तैयार नहीं थे । इस बार हमें पता था। हम नये कप्तान तैयार करने पर मेहनत कर रहे थे । युवाओं पर भरोसा करने का फायदा मिला है । मैने रूतुराज से कप्तानी के बारे में बात की है । उसके लिये यह शानदार मौका है ।’’

Advertisement

उन्होंने कहा कि आईपीएल से पहले अभ्यास मैचों में धोनी फिट लग रहे हैं और इस बार फिटनेस का कोई मसला नहीं होगा। उन्होंने कहा ,‘ एमएस ने अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि इस पूरे सत्र में वह खेलेंगे ।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL सूना-सूना लागे रे...पहली बार धोनी, रोहित-कोहली की कप्तानी के बिना होगा आईपीएल, इमोशनल हुए फैंस - Republic Bharat

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 19:27 IST