अपडेटेड 14 September 2024 at 14:19 IST

MS Dhoni ने मारी लात और... सालों बाद हुआ बड़ा खुलासा, जब माही ने खोया था आपा, किसपर निकाला गुस्सा?

कैप्टन कूल के नाम से लोकप्रिय MS Dhoni के बारे में CSK के पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने बड़ा खुलासा किया है जब माही ड्रेसिंग रूम में बहुत गुस्सा हुए थे।

Follow : Google News Icon  
ms dhoni kicked water bottle csk vs rcb match
एमएस धोनी को क्यों आया था गुस्सा? | Image: PTI

भारत के पूर्व महान कप्तान एमएस धोनी ( MS Dhoni ) की पहचान हमेशा से एक ठंडे मिजाज वाले खिलाड़ी के तौर पर हुई है। माही को लोग प्यार से 'मिस्टर कूल' भी कहते हैं, लेकिन उनके साथ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) के लिए खेल चुके पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (Subramaniam Badrinath) ने सालों बाद जो खुलासा किया है उसके बारे में जानकर यकीन करना मुश्किल है।

भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने आईपीएल के दौरान की एक कहानी बताई है जब एमएस धोनी टीम के खिलाड़ियों से खुश नहीं थे और सभी ने उनका प्रचंड गुस्से वाला अवतार देखा था। इनसाइड स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में बद्रीनाथ ने आईपीएल में हुए CSK बनाम RCB मैच की एक घटना बताई।

धोनी ने पानी के बोतल पर मारी लात

एस बद्रीनाथ ने बताया कि उस मैच में हम कम स्कोर का पीछा कर रहे थे लेकिन फिर भी हमें हार का सामना करना पड़ा था। एमएस धोनी टीम के प्रदर्शन से बिल्कुल खुश नहीं थे। बद्रीनाथ के अनुसार, इस घटना ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भले ही धोनी बाहर से हमेशा शांत दिखते हों, लेकिन टीम के प्रदर्शन में उनका गहरा निवेश था और निराशा व्यक्त करने का उनका अपना तरीका था।

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने बताया, ''चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ इस मैच में हम 110 रनों का पीछा कर रहे थे। हमने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिये और हम मैच हार गये। यह उन मैचों में से एक था जहां हम चेपॉक में आरसीबी के खिलाफ 110 रन नहीं बना सके। मैं उस मुकाबले में अनिल कुंबले की गेंद पर लैप शॉट खेलने के चक्कर में LBW हो गया था। एमएस धोनी ड्रेसिंग रूम के अंदर आ रहे थे और मैं वहीं खड़ा था।

बद्रीनाथ ने आगे बताया कि मेरे सामने पानी की एक छोटी बोतल थी और एमएस ने उसे पार्क से बाहर फेंक दिया। मैं उस वक्त सिर्फ भगवान को याद कर रहा था। हम सभी उस ड्रेसिंग रूम में उनसे नज़रें मिलाने से बचने की कोशिश कर रहे थे।

Advertisement

RCB के खिलाफ CSK का रिकॉर्ड

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ जिस मैच का जिक्र कर रहे हैं उसमें भले ही चेन्नई सुपर किंग्स हार गई हो लेकिन आईपीएल इतिहास पर नजर डालें तो विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ CSK का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले हुए हैं। 21 मैचों में CSK ने बाजी मारी है, जबकि 11 मुकाबला RCB के नाम रहा है। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने चुनी वनडे की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग XI तो मचा बवाल! 3 महान खिलाड़ियों को नहीं दी जगह
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 September 2024 at 14:19 IST