Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 20:19 IST

11 खिलाड़ी और 12 रन, T20 क्रिकेट में मंगोलिया ने कटाई नाक; जापान ने उड़ाई धज्जियां

एशियन गेम्स में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली मंगोलियाई क्रिकेट टीम ने T20 क्रिकेट में एक और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।

Mongolia made a shameful record in T20 cricket, Japan blew it
T20 क्रिकेट में मंगोलिया के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड | Image:X
Advertisement

T20 Cricket: एशियन गेम्स के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मंगोलिया ने 7 महीने बाद क्रिकेट खेला और एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मंगोलिया ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार नाक कटाई है। जापान ने उसकी धज्जियां उड़ा दी हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के सात महीने बाद जापान के खिलाफ बुधवार को सानो में खेलते हुए पूरी मंगोलियाई टीम महज 12 रन पर ऑलआउट हो गई, जो T20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का दूसरा न्यूनतम स्कोर है। 

Advertisement

जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मंगोलिया की टीम केवल 8.2 ओवर में आउट हो गई। T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन के नाम पर है, जिसकी टीम 26 फरवरी 2023 को स्पेन के खिलाफ 10 रन पर आउट हो गई थी।

जापान की तरफ से 17 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काजुमा कातो स्टैफोर्ड ने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि अब्दुल समद (चार रन देकर दो विकेट) और मकोतो तानियामा (कोई रन दिए बिना दो विकेट) ने 2-2 विकेट हासिल किए। मंगोलिया की तरफ से तूर सुमाया ने सर्वाधिक चार रन बनाए।

Advertisement

जापान ने इस तरह से ये मैच 205 रन से जीता, जो T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के लिहाज से चौथी बड़ी जीत है। ये रिकॉर्ड नेपाल के नाम पर है, जिसने एशियाई खेलों में मंगोलिया को 273 रन से हराया था।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में 4 स्पिनर चुने जाने पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ने कही बड़ी बात
 

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 20:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo