अपडेटेड 7 July 2024 at 17:22 IST
कोच के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत पर स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से जवाब तलब
केरल में एक कोच की ओर से लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है और इस पर स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से जवाब तलब किया गया है।
- खेल समाचार
- 1 min read

केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने खुद ही संज्ञान लेकर रविवार को केरल क्रिकेट संघ (KCA) के एक पूर्व कोच के खिलाफ युवा महिला खिलाड़ियों के साथ कथित छेड़छाड़ की घटना में मामला दर्ज किया है। आयोग ने लड़कियों की ओर से लगाए गए आरोपों और ऐसी घटनाओं को लेकर KCA को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा है।
आधिकारिक बयान के अनुसार पैनल ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में खुद ही संज्ञान लिया और आरोपी कोच के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी मनु पिछले 10 सालों से KCA में कोच था। बयान में कहा गया है कि उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POSCO) अधिनियम के तहत रिमांड पर लिया गया है।
आयोग ने बताया कि KCA ने कहा कि उन्हें इन घटनाओं की जानकारी नहीं थी। बयान में कहा गया कि एक पीड़िता की ओर से शिकायत दर्ज करने के बाद कई अन्य लड़कियों ने भी क्रिकेट कोच के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाए हैं।
Advertisement
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल अब नहीं करेंगे गुस्ताखी! हरभजन ने क्लास जो लगा दी, VIDEO वायरल
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 7 July 2024 at 17:22 IST