अपडेटेड 3 January 2024 at 15:06 IST
Mohammed Siraj: सिराज ने मचाई तबाही, साउथ अफ्रीकी ड्रेसिंग रूम में हड़कंप, खोला साल का पहला 'पंजा'
Mohammed Siraj: साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आग उगल रहे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Mohammed Siraj, IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आग उगल रहे हैं। सिराज ने अपने शुरुआती 5 ओवरों में ऐसी तबाही मचाई कि साउथ अफ्रीकी ड्रेसिंग रूम में हड़कंप मच गया। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले कप्तान डीन एल्गर में दाएं हाथ के पेसर के आगे ढेर हुए और सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- केपटाउन में सिराज उगल रहे आग
- सिर्फ 5 ओवरों में कर दिया कमाल
- साउथ अफ्रीका के आधे बल्लेबाज लौटे पवेलियन
केपटाउन में सिराज उगल रहे आग
साल 2024 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से आगाज किया है। साउथ अफ्रीका ने केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, दूसरे ओवर से ही सिराज ने ऐसा कोहराम मचाया कि विरोधी खेमे में हड़कंप मच गई। सिराज ने सिर्फ 5 ओवरों में 3 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत को एक मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया।
सिराज ने खोला पंजा
मोहम्मद सिराज यही नहीं रुके। उन्होंने आगे भी कोहराम मचाना जारी रखा और देखते ही देखते उन्होंने साउथ अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेजकर अपना 'पंजा' खोल लिया। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने महज 34 रनों पर 6 विकेट खो दिए हैं। मोहम्मद सिराज अभी तक 5 विकेट ले चुके हैं जबकि एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया है। सिराज जिस अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं उसको देखते हुए लगता है कि साउथ अफ्रीका 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छु पाएगा।
भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार
Advertisement
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी
इसे भी पढ़ें: ICC Test Rankings: नए साल में कोहली ने लगाई छलांग तो रोहित का हुआ भयंकर नुकसान, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 January 2024 at 15:06 IST