अपडेटेड 24 January 2024 at 15:07 IST
IND vs ENG: 'हेलमेट तोड़ दूंगा...' Mohammed Siraj ने इंग्लैंड टीम को क्यों दे दी इतनी बड़ी धमकी?
IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले Mohammed Siraj ने इंग्लैंड टीम को धमकाते हुए कहा कि अगर उन्होंने बैजबॉल क्रिकेट खेला तो मैच डेढ़ या दो दिन में खत्म हो जाएगा।
- खेल समाचार
- 3 min read

Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 25 जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बड़ा बयान दिया है। अपने होम ग्राउंड पर होने वाले मुकाबले से पहले सिराज ने इंग्लिश टीम को ललकारते हुए सरेआम धमकी दे दी है। दरअसल, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट को भी टी20 मोड में खेलती है जिसे वो बैजबॉल बोलते हैं।
हैदराबाद में होने वाले टेस्ट मैच से पहले मोहम्मद सिराज ने जियो सिनेमा से बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया में बैजबॉल क्रिकेट नहीं चलने वाला है। दाएं हाथ के पेसर ने आगे कहा कि अगर इंग्लिश टीम ऐसा करती है तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
सिराज ने क्यों दिया हेलमेट तोड़ने वाला बयान
25 जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले लोकल बॉय मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड टीम को धमका दिया है। उन्होंने जियो सिनेमा से बातचीत करते हुए कहा कि इंग्लैंड का बैजबॉल स्टाइल इंडिया में नहीं चलने वाला है। अगर उन्होंने इस सीरीज में यही रवैया अपनाया तो इससे टीम इंडिया को फायदा होगा।
मोहम्मद सिराज ने जियो सिनेमा से कहा, ''अगर इंग्लैंड ने भारतीय कंडीशन में बैजबॉल खेला तो टेस्ट मैच शायद डेढ़ या दो दिन में खत्म हो जाएगा। भारत में हर गेंद पर हिट करना आसान नहीं है क्योंकि यहां गेंद कभी टर्न होती है और कभी सीधे रह जाती है। इसलिए मुझे लगता है कि यहां बैजबॉल खेलना मुश्किल होगा। फिर भी वो ऐसा खेलते हैं तो हमारे लिए ये मैच जीतना आसान हो जाएगा।''
मोहम्मद सिराज ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एक फास्ट बॉलर के तौर पर अगर कोई बल्लेबाज मेरी गेंद पर बाउंड्री लगाता है तो मुझे बहुत गुस्सा आता है। मेरा मन करता है कि उनका हेलमेट तोड़ दूं या अगली गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखेर दूं। मैं मैदान पर हमेशा एनर्जी में रहना चाहता हूं ताकि बल्लेबाज को डरा सकूं।''
Advertisement
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
हैदराबाद में होने वाले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम ने एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। उन्होंने 3 स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला किया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (C), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 January 2024 at 14:42 IST