अपडेटेड 8 January 2024 at 13:49 IST
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी की चोट बनी टीम के लिए टेंशन
England Tour of India: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को मोहम्मद शमी के रूप में बड़ा झटका लग सकता है।
- खेल समाचार
- 3 min read

England tour of India: भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज के बाद से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम सिलेक्टर्स ने मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया ताकि वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना जलवा बिखेर सकें। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका मोहम्मद शमी के रूप में लगा है। शमी की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन काफी बढ़ा दी है।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से इंग्लैंड टीम का भारत दौरा
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज
- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। BCCI ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर कोई घोषणा तो नही की है। लेकिन इससे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया गै कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच मिस कर सकते हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वर्ल्ड कप के दौरान ही वे चोटिल हो गए थे और कुछ मैचों में इंजेक्शन और दवाओं के सहारे खेले थे। लेकिन इसके बाद से वे टीम से बाहर हो गए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नही थे शमी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने जो दो टेस्ट खेले गए थे उनमें मोहम्मद शमी फिट ना होने के कारण बाहर हो गए थे। अब मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम पहले दो टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। अगर वे उसके बाद फिट होते हैं तो ही वे आगे के टेस्फिट मैच में टीम का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा होते है या नहीं। शमी ने पिछले कुछ वक्त में जिस तरह की गेंदबाजी की है, उससे लगता है कि वे फॉर्म में हैं और ऐसे में उनका न खेलना किसी झटके से कम नही।
सूर्यकुमार यादव को लेकर आई अपडेट
ये तो हुई मोहम्मद शमी की बात, शमी के साथ टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नही हो पाएंगे। सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान थे। इस दौरान उनको पैर में चोट आ गई जिसके बारे में बाद में पता चला कि ये फ्रैक्टर था। अब सूर्यकुमार यादव पर जो ताजा अपडेट आई है उससे ये पता चलता है कि वे आईपीएल से पहले फिट नही हो पाएंगे। ऐसे में वे टीम इंडिया के लिए न तो अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम में चुने गए और ना आने वाले समय में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हो पाएंगे।
Advertisement
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: 14 महीने बाद रोहित की T20 में वापसी, पहले टी20 में ये होगी टीम इंडिया की Playing XI
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 January 2024 at 13:49 IST