अपडेटेड 2 October 2024 at 21:44 IST

BREAKING: चोट की खबरों पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा, चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मेरे बयान के बिना...

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नई चोट के कारण वापसी में देरी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। शमी ने इन खबरों को फेक बताया है।

Follow : Google News Icon  
mohammed shami got angry on news of fresh injury broke his silence
मोहम्मद शमी | Image: ICC

Cricket News: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) इन दिनों क्रिकेट में वापसी को लेकर मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी वो काफी ट्रेंड हो रहे हैं। शमी की वापसी की खबरें आ रहीं थीं, लेकिन आज अचानक दावा किया जाने लगा कि शमी को नई चोट लग गई है और उनकी वापसी में देर हो सकती है। 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) चोट के कारण और 6 से 8 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर रह सकते हैं, जिससे उनका ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में खेलना संदेहजनक हो सकता है। ये खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुईं थी कि शमी का आधिकारिक बयान सामने आ गया है। चोट और वापसी में देरी की खबरों पर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों को फर्जी बताया है। 

भारत के स्टार तेज गेंदबाज शमी (Shami) ने सोशल मीडिया पर उनकी चोट से संबंधित खबरों को क्लिपिंग शेयर करते हुए कहा-

इस प्रकार की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। न तो BCCI और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वो अनौपचारिक स्रोतों से आने वाली ऐसी खबरों पर ध्यान देना बंद करें। कृपया बंद करो और ऐसी फर्जी खबरें न फैलाएं, खासकर मेरे बयान के बिना।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होने की आईं खबरें

Advertisement

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में शमी को लेकर दावा किया गया कि वो रिकवरी के दौरान चोटिल हो गए। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) टखने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन कर रहे थे। वो नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) वापसी को लेकर तैयारी कर रहे थे, लेकिन इसी बीच खबरें आईं कि NCA में प्रैक्टिस के दौरान शमी (Shami) को घुटने में चोट लग गई है और उनके घुटने में सूजन है, जिसके चलते वो अगले 6 से 8 हफ्ते तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। मगर शमी ने अब बयान जारी कर इन खबरों को निराधार बताया है। इसका मतलब है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी के लिए बेताब हैं। 

34 साल के मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वो भारत ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे, हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान वो अपनी चोट से जूझ रहे थे। बेतहाशा दर्द होने के बावजूद वो पेन किलर लेकर खेल रहे थे और वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद शमी (Shami) ने विदेश में अपनी सर्जरी कराई थी और तभी से वो क्रिकेट से दूर हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- बुमराह बने नंबर 1 तो इस भारतीय खिलाड़ी का हो गया नुकसान, लेकिन फिर भी बादशाहत बरकरार

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 October 2024 at 21:28 IST