अपडेटेड 13 May 2025 at 23:26 IST

रोहित-विराट के बाद मोहम्मद शमी को भी रिटायरमेंट लिस्ट में डाला तो मार दिया 'बाउंसर', कहा- महाराज! आप जैसे ने कर दिया...

भारतीय क्रिकेट टीम में इस मय संन्यास का दौर चल रहा है। पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा उसके बाद विराट कोहली ने। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मोहम्मद शमी के बारे में भी यहीं दावे किए तो शमी ने इन झूठे दावा करने वालों की जमकर क्लास ली।

Follow : Google News Icon  
Mohammed Shami get angry on fake reports regarding his test retirement
Mohammed Shami get angry on fake reports regarding his test retirement | Image: Instagram

Mohammed Shami: 7 मई को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा और पांच दिन के अंदर ही विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के लगातार रिटायरमेंट की खबरों ने फैंस को तोड़कर रख दिया।

रोहित-कोहली के संन्यास के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मोहम्मद शमी के भी टेस्ट रिटायरमेंट की खबरें उड़ने लगी। मोहम्मद शमी ने अपने खिलाफ जब ऐसी झूठी अफवाह पढ़ी तो उनका गुस्सा काबू में न रह सका। उन्होंने उस रिपोर्ट्स का स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और जमकर भड़ास निकाली।

शमी लेने वाले हैं संन्यास?

एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद से जल्द ही मोहम्मद शमी भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सिलेक्टर्स फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर कर सकते हैं। इस खबर को देखकर शमी भड़ गए हैं और इस खबर का खंडन किया।

मोहम्मद शमी ने लगाई फटकार

मोहम्मद शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत अच्छा महाराज, अपनी नौकरी के दिन भी गिन लो कब अलविदा कहना है। हमारा बाद में देख लेना। आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया है फ्यूचर का। कभी तो अच्छा बोल लिया करो। आज की सबसे खराब खबर। सॉरी।’

Advertisement

मोहम्मद शमी की ये इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई। आपको मोहम्मद शमी ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की थी पर उसके बाद वे लंबे समय तक चोट चे चलते वापसी नहीं कर पाए थे। जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से शमी की टीम में वापसी हुई और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी को दी गई।

शमी के कमबैक का इंतजार

अगले महीने टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें शमी टीम इंडिया के लिए काफी अहम रोल निभा सकते हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शमी का प्रदर्शन कुछ खास तो नहीं था पर फैंस को उम्मीद है कि इंग्लैंड दौरे में वे अंग्रेजों के दांत खट्टे जरूर करेंगे।  

Advertisement

ये भा पढ़ें- 17 मई को RCB फैंस देगें 'किंग' कोहली को स्पेशल ट्रिब्यूट, टेस्ट रिटायरमेंट के बाद IPL मैच में देखने को मिलेगा अनोखा नजारा

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 23:26 IST