अपडेटेड 13 November 2024 at 20:41 IST

क्रिकेट में नहीं हुई मोहम्मद शमी की यादगार वापसी, इतने ओवर डाले; लेकिन नहीं मिला एक भी विकेट

भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में यादगार वापसी नहीं हुई है। वो बंगाल के खिलाफ रणजी मुकाबले में बुधवार को कोई विकेट नहीं ले सके।

Follow : Google News Icon  
mohammed shami did not make a memorable comeback in cricket
यादगार नहीं शमी की क्रिकेट में वापसी | Image: X

Mohammad Shami Return to Cricket: अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) 360 दिनों के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी पर अपने 10 ओवर में एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे, जिससे रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में बंगाल के खिलाफ मध्यप्रदेश ने पहले दिन के खेल के बाद अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

मध्यप्रदेश ने बंगाल की पारी को 228 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 103 रन बना लिए। क्वार्टर फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बंगाल को इस मैच में जीत की जरूरत है।

बंगाल का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ!

इशान पोरेल और रिशव विवेक के चोटिल होने, जबकि मुकेश कुमार और आकाश दीप के राष्ट्रीय टीम के साथ होने से बंगाल का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो गया है। ऐसे में सभी की निगाहें अब शमी पर हैं, जिन्हें अपनी फिटनेस साबित करने के साथ अपनी टीम के अभियान को पटरी पर लाने के लिए जल्दी लय हासिल करनी होगी।

Advertisement

वर्ल्ड कप के बाद करानी पड़ी थी सर्जरी

तेज गेंदबाजों की मददगार होल्कर स्टेडियम की पिच पर 34 साल के शमी ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 34 रन खर्च किए। बता दें कि पिछले साल 19 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर शमी के टखने में चोट थी, जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था।

Advertisement

शमी ने 4 ओवर के अपने शुरुआती स्पैल में 3 चौके खाए और 16 रन खर्च किए। उनका 6 ओवर का दूसरा स्पैल अधिक प्रभावशाली था। इसमें उन्होंने एक मेडन के साथ 18 रन खर्च किए। शमी की फिटनेस पर BCCI और भारतीय टीम से जुड़े लोगों की नजर रहेगी। घरेलू मैचों में मजबूत प्रदर्शन से वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद के मैचों के लिए टीम में वापसी कर सकते है। 5 मैचों की इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा।

अपने भाई के साथ खेले शमी

शमी पहली बार रणजी मैच में अपने छोटे भाई मोहम्मद कैफ के साथ खेलते हुए दिखे। कैफ ने मध्य प्रदेश की पारी में गिरने वाला एकमात्र विकेट लिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री को 13 रन पर आउट किया। मध्य प्रदेश के दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभ्रांशु सेनापति ने 103 गेंदों में 44 रन और भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार 55 गेंदों में 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

दिन की शुरुआत में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर बंगाल की टीम ने 42 रन तक चार विकेट गंवा दिये। शाहबाज अहमद ने इसके बाद 92 रन की पारी खेल टीम को 200 के स्कोर के पार पहुंचाया। उन्होंने छठे विकेट के लिए अनुस्तूप मजूमदार (44) के साथ 96 रन की अहम साझेदारी की। मध्य प्रदेश के लिए आर्यन पांडे और कुलवंत खेजरोलिया ने चार-चार विकेट लिये।

यूपी-कर्नाटक मैच का हाल

लखनऊ में खेल जा रहे ग्रुप के अन्य मैच में वासुकी कौशिक (20 रन पर पांच विकेट) के लगातार दूसरे मैच में पांच विकेट से कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को महज 89 रन पर आउट कर दिया। कर्नाटक की शुरुआत भी खराब रही लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज कृष्णन श्रीजीत के 68 रन की नाबाद पारी से टीम ने स्टंप्स तक पांच विकेट पर 127 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

पंजाब के आगे बिहार की टीम धराशाई

बिहार की टीम मोहाली में पंजाब के खिलाफ अपनी पहली पारी में 56.2 ओवर में 135 रन पर सिमट गई जबकि रोहतक में हरियाणा के खिलाफ केरल ने 54 ओवर में दो विकेट पर 138 रन बना लिये। इस दोनों मैचों में खराब मौसम के कारण दिन का खेल प्रभावित हुआ।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: अब पछताए होत क्या जब... कश्मीर पर जहर उगलने वाला PAK खिलाड़ी भारत से गिड़गिड़ाया

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 13 November 2024 at 20:41 IST