अपडेटेड 25 December 2025 at 18:14 IST
Year Ender 2025: सिराज से भी पीछे हैं जसप्रीत बुमराह, ये हैं 2025 में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की LIST
Year Ender 2025: साल 2025 खत्म होने में अब बस चंद दिन ही बचे हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट फैंस जानना चाहते हैं कि सिराज से लेकर जसप्रीत और कुलदीप जैसे गेंदबाजों में सबसे अधिक किसने टेस्ट विकेट लिए हैं। टेस्ट में सबसे अधिक विकेट के मामले में सिराज सबसे आगे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

5 Most Test Wickets In 2025: साल का अंत होते-होते टेस्ट मैच के मामले में भारत के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा। दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन तालिका में भी नीचे आ गया। वहीं, साल 2025 में भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टेस्ट मैच को अलविदा कह दिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि टेस्ट मैच के मामले में भारत के लिए के साल 2025 अच्छा नहीं रहा। यह साल भारत के लिए अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन भारतीय टेस्ट गेंदबाजों के लिए जरूर अच्छा रहा। आइए उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने साल 2025 में सबसे टेस्ट में अधिक विकेट लिए हैं।
मोहम्मद सिराज ने झटके 43 विकेट
अगर बात करें टेस्ट मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में तो सबसे टॉप पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मौजूद हैं। सिराज ने 10 मैचों की कुल 19 पारियों में 43 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 6/70 विकेट रहा है। सिराज ने 10 मैचों में 2 बार 5 विकेट लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर
टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह सिराज से पीछे हैं। हालांकि बुमराह ने सिराज से 2 मैच कम ही खेले हैं। जसप्रीत बुमराह ने 8 टेस्ट मैचों में 31 विकेट अपने नाम किया है। साल 2025 में उनका बेस्ट 5/27 विकेट रहा है।
रवींद्र जडेजा भी शामिल
मोहम्मद सिराज और बुमराह के बाद टेस्ट मैच में सबसे अधिक विकेट लेने का काम रवींद्र जडेजा ने किया है। जडेजा ने 10 मैचों में कुल 25 विकेट लिए हैं। इन 10 मैचों में उनका बेस्ट 4/50 विकेट रहा है। हालांकि, जडेजा को इस बीच एक बार भी एक साथ 5 विकेट नहीं मिली है।
Advertisement
कुलदीप यादव भी लिस्ट में शामिल
कुलदीप यादव भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। इस साल कुलदीप में कुल 20 विकेट झटके हैं। हालांकि, कुलदीप ने सिर्फ 4 टेस्ट 20 विकेट झटके हैं। कुलदीप ने एक बार 5 विकेट भी लिया है।
प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा पांचवें ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने साल 2025 में सबसे अधिक विकेट लिया है। प्रसिद्ध कृष्णा 4 मैचों में 20 विकेट झटके हैं। इस बीच प्रसिद्ध कृष्णा का बेस्ट 4/62 विकेट रहा है। प्रसिद्ध कृष्णा को एक बार भी एक साथ 5 विकेट नहीं मिली हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 25 December 2025 at 18:09 IST