अपडेटेड 19 June 2024 at 11:47 IST

हारिस रऊफ मारपीट मामले में कूदे मोहम्मद रिजवान, भारतीय को लेकर दिया 'विवादित बयान', मचा बवाल!

पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ और फैन के साथ झड़प मामले में मोहम्मद रिजवान ने जो पोस्ट किया उसपर भारतीय फैंस भड़के हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
mohammad rizwan comment on indian in support of haris rauf fight with fan
हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान | Image: screengrabs/ ap

Pakistan Cricketer Haris Rauf Fight: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद रऊफ का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो एक फैन को धमकाते दिख रहे हैं। अब इस मामले पर पाक के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने जो कहा है उसपर बवाल मच रहा है।

सोशल मीडिया पर हारिस रऊफ का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें सुना जा सकता है कि पाक क्रिकेटर फैन से बोल रहे हैं कि तू इंडियन है ना। हालांकि, बाद में ये साफ हो गया कि वो फैन भारतीय नहीं बल्कि रऊफ के मुल्क का ही यानि पाकिस्तान का है। लेकिन, रिजवान ने अपने X हैंडल पर जो लिखा उसने विवाद को और बढ़ा दिया है।

रिजवान ने बिना मतलब भारतीय पर क्या कहा?

हारिस रऊफ का समर्थन करते हुए मोहम्मद रिजवान ने अपने X हैंडल पर लिखा, यह अप्रासंगिक है कि हारिस रऊफ का अपमान करने वाला व्यक्ति पाकिस्तान से था या भारत से। वास्तव में जो बात मायने रखती है वह यह है कि इस व्यक्ति में मूल्यों और शिष्टाचार का अभाव था। किसी को भी किसी भी इंसान का अपमान करने का अधिकार नहीं है, खासकर उनके परिवार के सदस्यों के सामने। इस तरह के भयावह व्यवहार को रोका जाना चाहिए।' सहिष्णुता, सम्मान और करुणा जैसे मूल्य तेजी से दुर्लभ वस्तुएं होते जा रहे हैं।

फैंस ने लगाई फटकार

Advertisement

मोहम्मद रिजवान के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनपर जमकर निशाना साध रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि आपको यहां भारतीय का जिक्र ही नहीं करना था क्योंकि फैन ने खुद हारिस रऊफ से कहा कि वो इंडियन नहीं पाकिस्तानी है।

हारिस रऊफ ने क्या कहा?

Advertisement

सोशल मीडिया पर फैन के साथ झड़प का वीडियो वायरल होने के बाद हारिस रऊफ ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैंने इसे सोशल मीडिया पर न लाने का फैसला किया था, लेकिन अब जब वीडियो सामने आ गया है, तो मुझे लगता है कि इस पर बात रखना जरूरी है। पब्लिक फिगर के रूप में, हम जनता से हर प्रकार की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए तैयार हैं। वो हमारा समर्थन करने या आलोचना करने के हकदार हैं, लेकिन जब बात मेरे माता-पिता और मेरे परिवार की आएगी तो मैं हालात के हिसाब से प्रतिक्रिया देने में संकोच नहीं करूंगा। लोगों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान दिखाना महत्वपूर्ण है, चाहे उनका पेशा कुछ भी हो। 

इसे भी पढ़ें: 'हद में रहो...' हारिस रऊफ मारपीट विवाद में आया पूर्व खिलाड़ी का बयान, हसन अली ने क्या कह दिया?
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 June 2024 at 11:47 IST