Published 14:17 IST, October 1st 2024
'RCB का हो जाएगा भला...', कोहली के साथ खेलेंगे रोहित शर्मा और बनेंगे कप्तान? दिग्गज ने दी बड़ी सलाह
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में जारी दूसरे टेस्ट के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात बोल दी है।
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में जारी दूसरे टेस्ट के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात बोल दी है। कैफ ने साफ-साफ कह दिया कि रोहित को आईपीएल में बतौर कप्तान ही खेलना चाहिए। बता दें कि पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने रोहित की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त कर सबको चौंका दिया था। हालांकि, उनका ये फैसला टीम के काम नहीं आ सका क्योंकि 5 बार की चैंपियन MI बुरी तरह संघर्ष करते दिखी।
आईपीएल 2025 से पहले फैंस की नजर अब उन खिलाड़ियों पर हैं जिन्हें 10 फ्रेंचाईजी रिटेन करने वाली है। बीसीसीआई ने नियम में बदलाव करते हुए 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है। मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें इसकी घोषणा करेगी। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने स्टारस्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा को बड़ी सलाह दी है।
RCB की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा?
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे या नहीं, ये बड़ा सवाल है, लेकिन मोहम्मद कैफ की मानें तो उन्हें MI को छोड़ देनी चाहिए। पूर्व क्रिकेटर ने स्टारस्पोर्ट्स पर अपनी बात रखते हुए कहा, ''रोहित शर्मा को आईपीएल में बतौर कप्तान ही खेलना चाहिए। वो इतने बड़े कैप्टन हैं, भारत को वर्ल्ड कप जीता चुके हैं। जाहिर तौर से उनके पास ऑफर होगा, आपको पता है कि पीछे से लोग बात करते हैं। फोन-वोन चलता रहता है कि भाई क्या आप हमारी टीम से खेलोगे? जब हार्दिक गुजरात से मुंबई में आ सकते हैं, तो रोहित भी मुंबई से दूसरी टीम में जा सकते हैं।
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि रोहित शर्मा को आईपीएल में कप्तानी करनी चाहिए और ये चांस RCB को लेनी होगी। अगर वो किसी तरह पैंतरा घुमाकर रोहित को लेने में कामयाब होते हैं तो RCB का भला हो जाएगा। रोहित को पता है कैसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेलना है। RCB अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।
Updated 14:17 IST, October 1st 2024