अपडेटेड 26 September 2025 at 16:31 IST
Asia Cup: देश से ऊपर खुद को रख रहे बुमराह? गरमाया माहौल तो मोहम्मद कैफ ने मारी पलटी, अब क्या कह दिया?
Jasprit Bumrah Mohammad Kaif Controversy: पूर्व भारतीय दिग्गज मोहम्मद कैफ और जसप्रीत बुमराह के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। कैफ ने कहा कि बुमराह चोट से बचने के लिए एशिया कप में शुरुआत में ही 3 ओवर का स्पेल फेंक रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया मैनेजमेंट की सोच पर भी सवाल उठाया। इस आरोप के बाद बुमराह ने भी कैफ को करारा जवाब दिया था।
- खेल समाचार
- 3 min read

Jasprit Bumrah Mohammad Kaif Controversy: एशिया कप 2025 के बीच पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने वर्तमान के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बड़ा आरोप लगाया। कैफ ने कहा कि बुमराह चोट से बचने के लिए एशिया कप में शुरुआत में ही 3 ओवर का स्पेल फेंक रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया मैनेजमेंट की सोच पर भी सवाल उठाया और कहा कि अगर यही हाल रहा तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत मुश्किल में आ सकता है।
माहौल तब और गरमाया गया जब जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद कैफ के आरोप का जवाब दिया। स्टार तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया के जरिए कैफ को करारा जवाब देते हुए कहा कि आपका आकलन पहले भी गलत था और अभी भी गलत है। सोशल मीडिया पर बहस के बाद अब मोहम्मद कैफ ने पलटी मार दी है।
मोहम्मद कैफ ने मारी पलटी
पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अब सफाई में बड़ी बात बोल दी है। कल तक बुमराह पर आरोप लगाने वाले कैफ ने पलटी मारते हुए कहा कि मेरे कमेंट को एक शुभचिंतक और प्रशंसक के नजरिए से समझें। उन्होंने स्टार तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा कि आप भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विजेता हैं और मैं जानता हूं कि भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए क्या करना पड़ता है।
कैफ ने पहले क्या कहा था?
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है, लेकिन अभी तक जसप्रीत बुमराह उस रंग में नहीं दिखे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। दिलचस्प बात ये है कि बुमराह शुरुआत में ही 3 ओवर का स्पेल डाल रहे हैं, जबकि उनकी पहचान एक टॉप क्लास डेथ बॉलर के रूप में होती है। कप्तान सूर्या और टीम मैनेजमेंट की इसी सोच से हैरान होकर मोहम्मद कैफ ने बड़ा सवाल उठाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ''रोहित की कप्तानी में बुमराह आमतौर पर पहला, 13वां, 17वां और 19वां ओवर डालते थे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में वो एशिया कप में उन्होंने शुरुआत में तीन ओवर फेंके। चोट से बचने के लिए, बुमराह इन दिनों शरीर के गर्म होने पर ही गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। बचे हुए 14 ओवरों में बुमराह का एक ओवर बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत है, लेकिन विश्व कप में मजबूत टीमों के खिलाफ, इससे भारत को नुकसान हो सकता है।
Advertisement
बुमराह ने दिया जवाब
मोहम्मद कैफ का ये आकलन जसप्रीत बुमराह को पसंद नहीं आई और उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा कि आप पहले भी गलत थे और अभी भी। बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के दौरान भी कैफ ने बुमराह पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि चोट लगने के बाद बुमराह पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और मुझे लगता है कि वो जल्द क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 September 2025 at 16:31 IST