अपडेटेड 10 April 2024 at 13:22 IST
'आत्मा को शांति मिले...' पाकिस्तान टीम में आमिर-इमाद की वापसी पर हफीज ने कहा कुछ ऐसा, मचा बवाल
पाकिस्तान टी20 टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम की वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने बड़ी बात बोल दी है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Pakistan Cricket Team: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है। दोबारा कप्तान बने बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान अपने घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड से 5 T20 मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत 18 अप्रैल से होगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले चुनी गई टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। इनमें से सबसे हॉट टॉपिक मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की वापसी है।
पाकिस्तान टी20 टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम की वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने बड़ी बात बोल दी है। हफीज ने सोशल मीडिया के माध्यम से सिर्फ चार शब्दों में ऐसा कुछ कहा है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल मच गया है।
आमिर-इमाद की वापसी पर क्या बोले हफीज?
पहले तो ये बता दें कि मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान के लिए खेलने को तैयार हैं। पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज इसी बात से खफा हैं। उन्होंने अपने X अकाउंट पर PCB पर निशाना साधते हुए लिखा, ''#RIP (आत्मा को शांति मिले) पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट को।''
मोहम्मद हफीज ने इस पोस्ट के जरिए आमिर और इमाद वसीम की पाकिस्तान टीम में डायरेक्ट एंट्री से नाराजगी व्यक्त की है। वो इस बात से नाखुश हैं कि डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेलने के बावजूद दोनों का चयन कैसे हुआ जबकि ये दोनों बहुत दिनों से कोई प्रतिस्पर्धी मुकाबला नहीं खेले हैं।
Advertisement
मैच फिक्सिंग मामले में जेल जा चुके हैं मोहम्मद आमिर
बता दें कि 31 साल के मोहम्मद आमिर बहुत कम उम्र में ही मैच फिक्सिंग के जाल में फंसे थे। सलमान बट्ट की कप्तानी में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में मैच फिक्सिंग की थी और उन्हें इस मामले में सजा मिली थी। इसके बाद आमिर ने 2016 में पाकिस्तान टीम में वापसी की और अच्छा प्रदर्शन भी किया। लेकिन विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और कभी कप्तान तो कभी टीम मैनेजमेंट से पंगा लेने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। हालांकि, अब वो दोबारा पाकिस्तान के लिए खेलने जा रहे हैं।
NZ के खिलाफ T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर , उस्मान खान, ज़मान खान
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 April 2024 at 13:22 IST